दिनभर परिजन ढूंढते रहे इधर-उधर; लुधियाना रेलवे स्टेशन पर बैठे मिले
जींद। हरियाणा में जींद के गांव बराहखुर्द में स्कूल जाने की बात कहर घर से निकले 5 बच्चे संदिग्ध हालात में गायब हो गए। जब बच्चे वापस घर नहीं लौटे तो उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। जब उनका कहीं कुछ पता नहीं चला तो वह पुलिस के पास पहुंच गए। जिस पर पुलिस ने बच्चों की बरामदगी को लेकर अभियान चलाया।इसी बीच सूचना मिली की बच्चे लुधियाना रेलवे स्टेशन पर बैठे हुए हैं। जिस पर तुरंत प्रभाव से लुधियाना रेलवे पुलिस से संपर्क साधा गया और बच्चों को लुधियाना स्टेशन से बरामद कर लिया गया। बच्चों के मिलने से परिजनों ने भी राहत की सांस ली है।मिली जानकारी के अनुसार, गांव बराह खुर्द से 5 बच्चे मंगलवार सुबह स्कूल में पढ़ने की बात कहकर निकले थे। छुट्टी होने के बाद भी बच्चे जब घर वापस नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश में स्कूल पहुंचे। जहां पता चला कि बच्चे सुबह ही स्कूल से निकल गए थे। जिस पर परिजनों द्वारा आसपास तथा अपनी-अपनी रिश्तेदारों में फोन किए गए, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच परिजनों ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को भी दी।पुलिस द्वारा बच्चों की बरामदगी को लेकर सर्च अभियान चलाया गया और वीटी भी करवाई। बाकायदा रेलवे पुलिस को भी बच्चों के गुम होने से अवगत कराया गया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पांचों बच्चे बैठे हुए है। जिस पर पुलिस ने लुधियाना रेलवे पुलिस की सहायता से बच्चों को रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। बच्चों के मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।