शॉर्ट सर्किट की वजह से दरवाजे पर उतरा करंट खोलते समय करंट लगने से मौत
चित्रकूट: जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस की है। जहा भोली के परिजन व रिश्तेदार मौत की सूचना के बाद रोते बिलखते हुए।चित्रकूट के सदर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहारा के मजरा बरगदहा पुरवा में 45 वर्षीय महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है। बता दें कि बरगदहा पुरवा निवासी भोली पति राजा भाई मंगलवार की देर रात्रि अपने घर का दरवाजा खोलकर बाहर जा रही थी। उस समय लोहे के दरवाजे पर करंट उतर आया जिसमें वह चिपक गई। 1 घंटे तक जब वह वापस अंदर नहीं आए तो राजा भाई उसे देखने गया तो वह दरवाजे के पास पड़ी थी।राजा भाई ने बताया कि मैं बोली को छूने का प्रयास किया तो मुझे भी करंट लगा और मैं करंट की तार काट दी। इसके बाद उसे तत्काल शिवरामपुर सीएससी में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजा भाई ने बताया कि दरवाजे के ऊपर से घर के अंदर तार करंट की गई थी। जो शार्ट सर्किट की वजह से दरवाजे में टच हो गई और दरवाजे में करंट उतरने लगा था। उन्होंने बताया कि देर रात बिजली की मेन सप्लाई आपस में टच हो गई जिसमें घर के साथ सेट हो गई और दरवाजे पर करंट उतरने लगा।इस संबंध में बिजली विभाग के जेई राजेश मिश्रा ने बताया कि मौत के बाद बिजली पुरवा की लाइट काट दी है। कर्मचारी फाल्ट ढूंढने में लगे हैं। भोली के 1 पुत्र था जो 1 वर्ष पहले जहरीला कीड़ा काटने से मृत्यु हो गई थी। राजा भाई और भूल ही मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे।