कहा- मुझे और परिवार को धमका रहा; CM भगवंत मान को दी शिकायत; मुल्लांपुर का मामला
चंडीगढ़: घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस।पंजाब पुलिस के पूर्व DGP सरबजीत सिंह के खिलाफ ओमेक्स सिटी निवासी युवती ने मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत DGP और SSP मोहाली को शिकायत दी है। शिकायत में SHO मुल्लांपुर का भी नाम लिखा है। युवती का कहना है कि पूर्व DGP उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रहा है। उसके साथ उसका स्टाफ भी शामिल है। वहीं SHO मुल्लांपुर शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई करने की बजाय पूर्व DGP का साथ दे रहा है।अर्पणा कपूर का कहना है कि वह अपने आर्मी से रिटायर 84 वर्षीय पिता के साथ ओमेक्स सिटी में D-792 के सेकेंड फ्लोर पर रहती है। पूर्व DGP सरबजीत एक महिला के साथ यहां रहता है। वह D-792 के अप्पर ग्रांउड फ्लोर पर किराए पर रहता है। अपने सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ मिलकर वह अपनी पावर का दुरुपयोग कर रहा है। अर्पणा का कहना है कि DGP ने गैरकानूनी रूप से उनके टैरेस पर कब्जा किया हुआ है।इस पर गलत ढंग से 2 हजार लीटर की पानी की टंकी लगा दी है। ऐसे में उनके रूफ राइट्स में दखल दी है। इस टंकी के चलते उनके रूफ (छत) के ढांचे को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं कॉमन एरिया पर कब्जा करके गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन की हुई है। विरोध करने पर वह अपनी पावर दिखाकर धमकाता है। वहीं उसका सुरक्षा स्टाफ भी बदतमीजी करता है। पूर्व DGP ने उनके साथ छेड़खानी की भी कोशिश की। स्थानीय SHO भी पूर्व DGP का साथ दे रहा है।महिला ने किराए पर रहने वाले पूर्व DGP पर गैरकानूनी निर्माण के भी आरोप लगाए हैं।युवती ने मांगी सुरक्षागत 30 अगस्त को देर शाम 8.30 बजे मुल्लांपर SHO पुलिस फोर्स लेकर आया और जबरन शिकायतकर्ता की प्रॉपर्टी में दाखिल होने लगा। वहीं युवती द्वारा अपने रिश्तेदार बुलाने पर वह निकल गया। युवती ने अपने और अपने परिवार के प्रति इनसे खतरा बताया है और सिक्योरिटी की मांग की है। युवती का यह भी कहना है कि पूर्व DGP ने गैरकानूनी ढंग से काफी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। वहीं उसका स्टाफ दिक्कतें पैदा करता रहता है। आज भी युवती के घर पर पुलिस आई और हंगामा हुआ। मामले में अभी DGP सरबजीत सिंह से संपर्क नहीं हो सका है।