ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

35 नामजद और 100 अज्ञात पर मुकदमा; चार गिरफ्तार, बच्चा चोर बताकर बनाया था बंधक

कौशांबी: कौशांबी में महिला पर बच्चा चोरी का आरोप लगाकर भीड़ ने पिटाई कर दी।कौशांबी के करारी कोतवाली क्षेत्र के म्योहर गांव में देर रात हुए बवाल पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने गांव के 35 लोगों को नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। बीती रात ग्रामीणों ने एक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर बताकर उसे जान से मारने की कोशिश की।सूचना मिलने पर उसे बचाने पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की भिड़ंत हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वारदात के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। शेष के लिए कोशिश की जा रही है। घटना म्योहर गांव की है।महिला को बंधक बनाकर पीटाएक महिला करारी सराय अकिल मार्ग पर जाने वाले वाहनों को रोकने की कोशिश कर रही थी। महिला की हरकत ग्रामीणों को संदिग्ध लगी। ग्रामीणों ने महिला को रोककर उससे बातचीत करने की कोशिश की। इस दौरान महिला दूसरे प्रदेश की भाषा में ग्रामीणों से बात करने लगी। इसी दौरान किसी ने बच्चा गायब होने की अफवाह फैला दी। इसके बाद बेकाबू हुई भीड़ ने महिला को बंधक बनाकर मारना पीटना शुरू कर दिया।महिला पर बच्चा चोरी का आरोप लगाकर भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया।भीड़ ने पुलिस पर बनाया दबावकिसी ग्रामीण की सूचना पर करारी कोतवाली के अर्का महावीर चौकी प्रभारी दीपक मिश्रा हमराह सिपाही संग मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा कर महिला को भीड़ से अपनी कस्टडी मे ले लिया। भीड़ महिला को अपने कब्जे में लेने के लिए पुलिस पर लगातार दबाव बना रही थी। लोगों की बढ़ती भीड़ के दबाव में घिरे चौकी इंचार्ज महिला को जीप मे बैठाकर थाने लेकर जाने लगे।महिला पर बच्चा चोरी का आरोप लगाकर भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया।सड़कों पर पसरा सन्नाटाइस दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस जीप पर पथराव कर उसे दौड़ा लिया। पुलिस को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। गांव में पुलिस पर हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। सर्किल अफसर सदर योगेन्द्र कृष्ण नारायण करारी समेत 2 थानों के भारी पुलिस बल में साथ मौके पार पहुंचा। पुलिस को देखते ही ग्रामीण अपने घरों में छिप गए हैं। सड़क पर सन्नाटा पसर गया है।यह भी पढ़ें- कौशांबी में बच्चा चोरी का आरोप लगा महिला को पीटा:महिला को बचाने पहुची पुलिस की जीप पर भी ग्रामीणों ने किया पथरावपुलिस कर्मियों को आई चोटेंएडिशल एसपी समर बहादुर ने बताया कि करारी के म्योहर गांव में अफवाह के चलते ग्रामीणों ने एक महिला को पकड़ कर मारने की कोशिश की। सूचना पर पुलिस ने महिला को कस्टडी में लेकर बचाने का प्रयास किया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया। मामूली रूप से पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। महिला को अस्पताल पहुंचाया गया है। अब तक हुई कार्रवाई में 35 नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।