भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने क्षेत्रीय मांगों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा: प्रदर्शन के बाद किसानों ने अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन।बिजली कंपनी एनपीसीएल के दफ्तर के कार्यालय पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया।नॉलेज पार्क स्थित एनपीसीएल के दफ्तर पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती, अवैध वसूली व फर्जी मुकदमा दर्ज कराने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। और अधिकारियों को मांगों को पूरा करने के लिए 15 दिन का समय दिया और कहा कि यदि तय समय में किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो एनपीसीएल पर मांगों को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों इकट्ठा होकर एनपीसीएल के दफ्तर पर पहुंचे।एनपीसीएल के दफ्तर पर तालाबंदी करने के बाद किसान धरने पर बैठे गए। गुस्साए किसानों ने जैसे ही अनिश्चित कालीन धरने के लिए टेंट लगाना शुरू किया तो पुलिस प्रशासन और एनपीसीएल के अधिकारी हरकत में आए। जिसके बाद एनपीसीएल के उपाध्यक्ष सारनाथ गांगुली,एसीपी महेंद्र सिंह व नॉलेज पार्क कोतवाल विनोद कुमार सहित भारी पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों की समस्याओं को सुना। किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर एनपीसीएल के अधिकारियों को ज्ञापन सौपा।अधिकारियों ने मांगों को जल्द पुरा करने का दिया आश्वासनएनपीसीएल के अधिकारियों ने किसानों की मांगों का ज्ञापन लेकर कहा कि अधिकारी किसानों की समस्याओं को लेकर गांवों में जाकर कैंप लगाकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके साथ ही किसानों पर फर्जी मामले दर्ज नहीं किए जाएगे। अवैध वसूली के मामले में जांच कराई जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। किसानों की मांगों को सुनने के बाद उनको जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।तय समय में मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलनसंगठन के डा. विकास प्रधान व आलोक नागर ने ने बताया कि एनपीसीएल के अधिकारियों के द्वारा बिजली चोरी और बिल से संबंधित मामलों पर कमेटी बनाने का आश्वासन दिया गया है। गुस्साए किसानों ने एनपीसीएल के जीएम को हटाने की भी मांग व समस्याओं के समाधान के लिए एनपीसीएल के उपाध्यक्ष को 15 दिन का समय दिया है। और कहा कि अगर निश्चित समय में सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता एनपीसीएल के सभी दफ्तरों पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी।