मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अटेंडर को यात्रा की अनुमति नहीं
भोपाल, मध्य प्रदेश में 3 साल के बाद मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू हो रही है। इस साल योजना के स्वरूप में बदलाव किया गया है। बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों के साथ अभी परिवार के किसी सदस्य को अटेंडर के रूप में ले जाने की सुविधा थी। इस बार यह सुविधा हटा ली गई है। तीर्थ दर्शन योजना में अब सरकार द्वारा नियुक्त अटेंडर ही बुजुर्गों की देखभाल करेंगे।तीर्थ यात्रियों के लिए आवेदन करने का समय केवल 2 दिन का दिया गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं मेडिकल सर्टिफिकेट लेने के लिए भी बुजुर्गों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन द्वारा द्वारका- सोमनाथ के लिए तीर्थ करने के लिए अलग-अलग जिलों का अलग-अलग कोटा तय किया गया है।