ऑर्डर देकर सामान पैक करवाया, पैसे मांगे तो साथियों के साथ मिलकर मारपीट की
अमृतसर: पैसों को लेकर ढाबे के करीगर पर कर दिया हमला।पंजाब के अमृतसर के शहीद उधम सिंह नगर में एक ढाबे के अंदर पैसों को लेकर झगड़ा हो गया। पैकिंग के पैसे मांगने पर आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ ढाबे के कारीगर को ही पीट दिया। ढाबे के मालिक की शिकायत पर शहीद उधम सिंह नगर पुलिस चौकी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर जी है।ढाबा मालिक बलदेव सिंह ने बताया कि वह किसी काम से ढाबे से बाहर थे। उनके पीछे इलाके का ही एक युवक ढाबे पर सब्जी लेने आ गया। ऑर्डर के अनुसार उसकी पैकिंग भी कर दी। ऑर्डर डिलीवरी करते समय युवक से पैकिंग के पैसे मांगे, लेकिन आरोपी ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी अपने दोस्तों के साथ आ गया और कारीगर पर हमला कर दिया, लेकिन यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई शुरूढाबे के मालिक ने इसकी शिकायत चौकी शहीद उ0धम सिंह में दे दी। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज अरुण कुमार का कहना है कि दोनों ही पक्षों को कल का समय दिया गया है। दोनों के बीच पारिवारिक रिश्ता निकला है और सलाह करवाने का प्रयास किया जा रहा है।