UG में प्रवेश के लिए शुक्रवार से शुरु होगी काउंसिलिंग
लखनऊ: 16 सितंबर से लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश कॉउंसिलिंग की शुरुआत होने जा रही हैं।लखनऊ विश्वविद्यालय में UG यानी स्नातक प्रवेश काउंसिलिंग 16 से 18 सितंबर तक चलेगी। मंगलवार को 6 पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद बुधवार को काउंसिलिंग शेड्यूल का एलान किया गया।शुक्रवार से पहले फेज की काउंसिलिंग शुरू होगी। LLB (एलएलबी) पांच वर्षीय, बीकॉम NEP, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएलएड और बीवीए में मेरिट सूची के आधार पर ही काउंसिलिंग में दाखिले होंगे।लखनऊ विश्वविद्यालय ने मंगलवार को प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट जारी किए गए थे।काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए देना होगा शुल्ककाउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को 700 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा। सीट आवंटन नहीं होने पर 500 रुपए वापस किए जाएंगे। 16 से 18 सितंबर तक मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थी आवेदन के समय दी गई लॉगिन आईडी से पंजीकरण करा सकेंगे। काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को पसंद के अनुसार विकल्प का चयन करना होगा।विषयों के देने होंगे विकल्पअभ्यर्थियों को सबसे पहले विश्वविद्यालय-महाविद्यालय का चयन करना होगा। इसके बाद मेजर एक विषय में कम से कम तीन विकल्प (बीए एवं बीएससी के लिए), मेजर दो विषय में कम से कम 3 विकल्प और माइनर विषय में कम से कम 6 विकल्प (बीए, बीएससी के लिए) में चयनित छात्रों को चुनना होगा।