युवक अपने मामा से बोला मामा बदमाशों ने अपहरण कर लूट ली है मेरी कार
ग्रेटर नोएडा: सेंट्रल नोएडा एडिशनल डीसीपी साद मिया खान ने बताया की शराब के नशे में दी लूट की झूठी सूचना। नोएडा के सेक्टर 142 थाना क्षेत्र में कार लूट की सूचना से हड़कंप मच गया।शराब के नशे में धुत एक युवक ने पुलिस को कार लूट की घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड में आई और उसके बाद बीटा 2 थाना क्षेत्र में पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर लिया ।पूछताछ में पता चला कि युवक ने शराब के नशे में लूट की फर्जी सूचना दी थी।सेंट्रल नोएडा एडिशनल डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि विपिन नाम का एक युवक जोकि तिगड़ी का रहने वाला है। अपने एक दोस्त के साथ दिल्ली गया था ।दिल्ली में उसके दोस्त के कुछ अन्य दोस्त मिले और इन सभी ने साथ में मिलकर शराब पी और उसके बाद रात को करीब 1 बजे यह लोग परी चौक के लिए आ रहे थे ।जब यह लोग नोएडा एक्सप्रेस वे पर पहुंचे ।तभी विपिन गाड़ी से पेशाब करने के लिये उतरा और उसने अपने मामा राम को फोन करके सूचना दी कि उसकी गाड़ी को लूट लिया गया है और बदमाशों ने उसको गाड़ी में बिठा लिया है।उसने अपनी लोकेशन भी शेयर कर दी।मामा द्वारा दी गई लूट की सूचनाजैसे ही राम को लूट के बारे में उसके भांजे ने बताया तो राम द्वारा तुरंत यह सूचना पुलिस को दी गई ।लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और तुरंत पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। थाना सेक्टर 142 पुलिस और बीटा 2 पुलिस ने गाड़ी को ट्रेस किया और ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर से स्विफ्ट गाड़ी को पकड़ लिया।गाडी में बैठे लोगों को नही थी लूट की जानकारीगाड़ी को जिस समय पुलिस ने पकड़ा उस समय उस में 5 लोग सवार थे। विपिन भी उसी में सवार था ।जब विपिन से लूट के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी। इसी वजह से उसने अपने मामा को झूठी लूट की सूचना दी। जबकि वह अपने दोस्तों के साथ ही गाड़ी में बैठा हुआ था और शराब पी रहा था।साथ मे बैठे हुए दोस्तों को लूट के बारे में कोई जानकारी ही नही थी।पुलिस ने तत्परता से गाड़ी को किया बरामदसेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि शराब के नशे में झूठी लूट की सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को बरामद कर लिया। फिलहाल इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।