मुंबई में एक हजार लीटर मिलावटी दूध जब्त, छह लोग गिरफ्तार
मुंबई। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के कंट्रोल रूम ने गुरुवार को दूध में अशुद्ध पानी मिलाकर बेचने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 1000 लीटर से अधिक मिलावटी दूध जब्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धारावी में संत कबीर मार्ग के पास गोपालनगर में अमूल, गोकुल आदि कंपनियों के दूध की थैली में अशुद्ध पानी मिलाकर बेचने की जानकारी क्राइम ब्रांच के कंट्रोल रूम के प्रभारी पुलिस निरीक्षक नितिन पाटिल तथा उनकी टीम को मिली. इसी के तहत गुरुवार को पुलिस टीम ने छापेमारी की. जहां एक घर में दूध के थैले, मिलावटी दूध से भरे प्लास्टिक के थैले, मोमबत्तियां, प्लास्टिक की थैलियां आदि मिले हैं। पुलिस ने वहां से 1,010 लीटर दूध जब्त किया है. खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उसकी जांच के बाद पुलिस ने शाहू नगर थाने में मामला दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है.