किसानों ने दिया आढ़तियो की हड़ताल को सर्मथन, बोले आढ़ती व किसान का चौली दामन का साथ
करनाल: मीटिंग में आढ़तियों को संबोधित करते मंडी के प्रधान।हरियाणा के जिले करनाल में कल से ई नेम प्रणाली के विरोध में करनाल जिले की मंडियों सहित पूरे हरियाणा की मंडियों में अनिश्चित कालीन हड़ताल रहेंगी। हड़ताल के दौरान अन्य मंडियों की तरह ही करनाल मंडी में किसी प्रकार की फसल की बोली नहीं होगी। न ही कोई लेन देन होगा। कल रहने वाली हड़ताल को लेकर रविवार दोपहर इन्द्री आनाज मंडी में आढ़तियों की मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता इन्द्री अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान इलम सिंह ने की। वहीं मीटिंग में किसान नेता सुरेंद्र कलसोरा ने भी शिरकत की।जानकारी देते इंद्री आनाज मंडी के प्रधान इलम सिंह।किसानों से की अपीलइन्द्री मंडी एसोसिएशन के प्रधान इलम सिंह ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे 19 सितंबर से मंडियों में अपनी फसल लेकर न आए ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार आढ़तियों की मांगों को लेकर हठधर्मिता अपनाए हुए हैं तथा आढ़तियों के व्यापार को बर्बाद करने पर तुली हुई है। ई नेम प्रणाली तर्कसंगत नहीं है। इससे आढ़तियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंडी के प्रधान ने कहा कि 10 सितंबर की गोहाना रैली में प्रदेश भर के आढ़तियों ने फैसला लिया था कि 17 सितंबर तक सरकार ने यदि आढ़तियों की मांगों को नहीं मानी तो 19 सितंबर से प्रदेश की मंडियां अनिश्चितकाल के लिए बंद की जाएंगी तथा मार्केट कमेटियों के आगे धरना होगा। करनाल जिले की सभी मंडियों के मार्केट कमेटी कार्यालय के आगे सुबह आढ़तियों द्वारा सुबह 11 से 2 बजे तक धरना दिया जाएगा।जानकारी देते किसान नेता सुरेन्द्र कलसोरा।किसानों को आढ़तियों के साथ पूरा सहयोगमीटिंग में मौजूद चढृनी ग्रुप के किसान नेता सुरेन्द्र कलसोरा ने कहा कि आढ़ती और किसान का चौली दामन का साथ है। सभी किसान यूनियन आढ़तियों के साथ खड़ी है। सरकार जल्द से इनकी मांगों को पूरा करे। वहीं 20 सिंतबर से सरकार धान की सरकारी खरीद शुरू करे, नहीं तो किसान भी आढ़तियों के सर्मथन में सड़कों पर उतरने से पाछे नहीं हटेगें।