आप विधायक अमानतुल्लाह खान का बिजनेस पार्टनर भी गिरफ्तार
नई दिल्ली। आप विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड चेयरमैन अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके बिजनेस पार्टनर हामिद अली (54) को भी अरेस्ट कर लिया।एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) द्वारा शुक्रवार को दो साल पुराने एक केस के सिलसिले में की गई छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से एक अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए थे। एसीबी के दो इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के बयान पर जामिया नगर थाने में अलग से तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें से एक के आधार पर आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।दक्षिण पूर्वी जिले के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े दो साल पुराने मामले में एसीबी की टीम ने शुक्रवार को विधायक अमानतुल्लाह खान और उसके करीबी लोगों के यहां शुक्रवार को रेड की थी।बदसलूकी: एसीपी और स्टाफ से धक्का-मुक्की और गाली-गलौच की, बेसमेंट में बंधक बनायाएसीबी इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश और एसीपी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि वे टीम के साथ खजूरी रोड जोगाबाई एक्सटेंशन एरिया में दोपहर करीब तीन बजे आप विधायक के घर पहुंची। एसीबी अधिकारियों ने पहले खुद की पहचान दी और फिर घर की तलाशी लेने सम्बंधी अधिकृत कागजात दिखाया। इस दौरान विधायक की पत्नी और बेटा भी वहां आ गया। महिला ने अपने बेटे से कहा लोगों को जमा कर लो, देखते हैं ये कैसे घर की तलाशी लेते हैं।कुछ ही देर में मौके पर चालीस पचास लोग आ गए। इनमें पंद्रह बीस लोग स्टाफ के साथ गाली गलौच करने लगे। स्टाफ के साथ धक्का मुक्की भी की। इंस्पेक्टर के हाथ से केस से जुड़े कागजात भी छीन लिए। इसके बाद हम दोनों को कुछ लोगों की भीड़ जबरन 9 खजूरी रोड जोगाबाई एक्सटेंशन के बेसमेंट में ले गए। यहां इंस्पेक्टर और एसीपी को तकरीबन पंद्रह मिनट तक बंधक बनाकर रखा गया। कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला।विधायक को आदतन अपराधी का तमगा दे चुकी है पुलिसआप विधायक अमानतुल्लाह खान के पुराने अपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें बैड करेक्टर (बीसी) तक का तमगा दे रखा है। मार्च के महीने में ही डीसीपी यह प्रस्ताव स्वीकृत कर लिया था। इसे देखते हुए ही पुलिस ने उन्हें आदतन अपराधी तक घोषित कर रखा है। उनके ऊपर जमीन पर कब्जा करने, मारपीट, दंगा, धमकी देने आदि जैसे डेढ़ दर्जन अापराधिक मामले दर्ज हैं।