ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

मथुरा वृंदावन के बीच हुआ ट्रायल, लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी नई रेल बस

मथुरा: रेलवे का यह स्टाफ ट्रायल के दौरान हर गतिविधि नजर रखेगा ,ट्रायल ओके होने के बाद इसे यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जायेगामथुरा वृंदावन के बीच चलने वाली रेल बस जल्द रिटायर हो जायेगी। पुरानी रेल बस की जगह नई रेल बस लेगी। रेलवे के इज्जत नगर मंडल में बनाई गई रेल बस का रविवार को मथुरा वृंदावन के बीच ट्रायल किया गया। कुछ दिन ट्रायल के बाद इसे जल्द मथुरा वृंदावन के बीच यात्रियों के बीच चलाया जायेगा।45 मिनट में पहुंची मथुरा से वृंदावनइज्जत नगर मंडल में बनी नई रेल बस पहले ट्रेलर के जरिए मथुरा जंकशन पहुंची। यहां 4 दिन तक तकनीकी रूप से तैयार करने के बाद इसका रविवार को ट्रायल किया गया। पहले ट्रायल में रेल बस ने 12 किलोमीटर का सफर 45 मिनट में पूरा किया। रेल बस सुबह 9 बज कर 45 मिनट पर मथुरा जंकशन से चली जो कि 10 बज कर 33 मिनट पर वृंदावन पहुंची।नई रेल बस 45 मिनट में मथुरा से चलकर वृंदावन पहुंचीनई रेल बस को देखने के लिए पहुंचे लोगपहली बार ट्रायल के दौरान वृंदावन पहुंची रेल बस को देखने के लिए लोग स्टेशन पहुंचे। नई रेल बस की एक झलक पाने को बच्चे,बुजुर्ग ,जवान सभी में उत्साह नजर आया। नई रेल बस की खूबियां देख सभी ने इसकी तारीफ की। वृंदावन स्टेशन पहुंचने पर एक यात्री ने तो भगवान का प्रसाद और फूल देकर रेल स्टाफ का स्वागत किया।वृंदावन स्टेशन पहुंचने पर एक यात्री ने तो भगवान का प्रसाद और फूल देकर रेल स्टाफ का स्वागत कियायह हैं नई रेल बस में खूबीपुरानी रेल बस के मुकाबले नई रेल बस में कई अलग सुविधा हैं। इस नई रेल बस में जहां इसका इसका इंजन 320 हौर्स पावर का है वहीं इसमें साउंड इंसोलेशन कैनोपी इंजन लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें आने वाले स्टेशन की जानकारी देने के लिए साउंड सिस्टम लगाया गया है। जिस पर भजन भी चलेंगे। सुरक्षा के नजरिए से 2 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इस नई रेल बस में गद्देदार सीट लगाई गई हैं तो छत पर की गई पेंटिंग भी ब्रज की कला के अनुरूप की गई है। रेल बस के बाहर मंदिर और गायों की पेंटिंग की गई है।नई रेल बस में पुरानी रेल बस के मुकाबले कई अधिक सुविधा हैंरेलवे स्टाफ कर रहा लगातार चैकरेल बस के ट्रायल के दौरान रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी इसकी हर हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे। रेल बस का मथुरा से वृंदावन तक किए गए ट्रायल के दौरान लोको पायलट केबिन,इंजन,ब्रेक,इसमें लगे पंखे, सीसीटीवी कैमरे,साउंड सिस्टम सभी को चैक किया गया।रेल बस के ट्रायल के दौरान रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी इसकी हर हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे30 सितंबर को हो सकता है इसका उद्घाटनमथुरा वृंदावन के बीच नई रेल बस का दो से 3 बार ट्रायल किया जायेगा। इसके बाद इसको यात्रियों के लिए शुरू किया जायेगा। संभावना जताई जा रही है कि इसका उद्घाटन 30 सितंबर को सांसद हेमा मालिनी कर सकती हैं। यह रेल बस दिन में 4 से 5 बार मथुरा वृंदावन के बीच चलाई जा सकती है। अभी को रेल बस चल रही है वह 2 चक्कर मथुरा वृंदावन के बीच चलाई जा रही है।नई रेल बस का नाम सारथी रखा गया है इस पर मंदिर और गाय की पेंटिंग बनाई गयी हैयह रेल स्टाफ ले कर पहुंचा वृंदावननई रेल बस के ट्रायल के दौरान इसे लोको पायलट मनोज प्रसाद ने ड्राइव किया। इसके अलावा इसमें गेट मैन, इंजीनियर अवधेश श्रोतीय, एसपी सिंह, डीपी शर्मा ,रजनीश के अलावा इज्जत नगर से आया रेलवे स्टाफ मौजूद रहा। यह स्टाफ इसके ट्रायल के दौरान यह देखेगा इसके संचालन में कोई कमी तो नहीं आ रही। 12 किलोमीटर के मीटर गेज के इस रेल लाइन पर 12 रेलवे के फाटक और 1 हाल्ट स्टेशन है।