ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

कर्बला के 72 शहीदों की याद में रविवार को निकले चेहलुम के जुलूस निकाला

लखनऊ: रोते हैं सब खास-ओ-आम चेहल्लुम हुआ तमाम, चले आओ ए जव्वारों चले आओ, मेरी आवाज पे लब्बैक पुकारे जाओ। पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन समेत कर्बला के 72 शहीदों की याद में रविवार को निकले चेहलुम के जुलूस निकाला। जिसमें अंजुमन-ए-अब्बासिया इमामिया के इस नौहे को सुनकर सोगवार कर रोने लगे।हजरत इमाम हुसैन की याद में निकाला गया जुलूसहजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया। रविवार को इमामबाड़ा नाजिम साहब विक्टोरिया स्ट्रीट से कर्बला के शहीदों के चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। जुलूस विक्टोरिया स्ट्रीट से नक्खास चौराहा, टूरियागंज, हैदरगंज एवरेडी चौराहा से शाम तालकटोरा कर्बला पर संपन्न हुआ।जुलूस में हजारों अजादार शरीक हुए। इसमें पर्दानशीन महिलाएं व बच्चे शामिल थे। शहर में चेहल्लुम का जुलूस में बड़ी तादाद में लोग रविवार सुबह से ही विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित इमामबाड़ा नाजिम साहब पहुंचना शुरू हो थे। दोपहर में इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी के बेटे मौलाना कल्बे अहमद ने मजलिस को खिताब किया। मातमदार जंजीर, कमा व सीनाजनी कर पुरसा दे रहे थे।शहर में दो सौ मातमी अंजुमनों ने सिर पीटते व सीनाजनी करते हुए अपने-अपने अलम के साथ हुईं शरीक।72 शहीदों की हुई नज्र, देर रात तक चली मजलिसेंचेहल्लुम के मौके पर अजादारों ने अपने घरों में कर्बला के शहीदों की नज्र दिलाकर अकीदत पेश की। लोगों ने मुख्य रूप से खड़ी मसूर की दाल, दूध, शर्बत और पानी को नज्र में रखा। इदारे सकीना ने अजाखाना-ए-अबुल फजलिल अब्बास हसन पुरिया में मजलिस को मौलाना मोहम्मद मशरीकैन ने खिताब किया।इसके बाद 72 शहीदों की नज्र दी गई, जिसमें 72 थालियों में नज्र का सामान और 72 कूजों में पानी था। यह देखकर कर्बला के शहीदों की तीन दिन की भूख-प्यास की याद ताजा हो गई।शहीदों के नाम पर सबीलों के विशेष इंतजामविक्टोरिया स्ट्रीट से लेकर कर्बला ताल कटोरा व कर्बला इमदाद हुसैन खां के पास तक विभिन्न इदारों की तरफ से चाय, काफी, दूध, बिरयानी, दाल-चावल, खिचड़ा, बिस्कुट, शीरमाल, चाकलेट, विभिन्न तरह के शर्बत व चिप्स आदि का वितरण किया गया। इसके अलावा कई सचल सबीले भी जुलूस के साथ चल रही थी।कमा जंजीर से खुद को किया लहुलूहानछोटे बच्चे भी जुलूस में हुए शामिल।जुलूस में नौजवानों ने कमा-जंजीर से मातम किया। इसके साथ ही रुस्तमनगर स्थित नजफ में अरबईन की मजलिस हुई। जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का रहा इंतजामपुलिस टीम ने किया जुलूस मार्ग पर फ्लैग मार्च।जुलूस मार्ग पर भारी पुलिस फोर्स बल को लगाया गया था। जुलूस मार्ग की ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। साथ ही पुलिस, पीएसी और सुरक्षा एजेंसी जुलूस के साथ चल रही थी।घरों के ताजियों को किया सुपुर्दे खाकचेहलुम के दिन सुबह से ही अजादारों के घरों में 72 शहीदों की नज्र दिलाई गई। जिनके घरों में शब्बेदारी थी, उन्होंने अपने यहां से इमाम हुसैन का ताजिया पास की कर्बला में सुपूर्दे खाक किया।सबीलों पर बटा तबर्रुकअजादारों के लिए जुलूस मार्ग में सबीलों का इंतेजाम किया गया था। चाय, शर्बत, पानी के अलावा खाने- की चीजें कर्बला वालों के नाम पर बांटी जा रही थीं।कदम-कदम पर लगीं सबीलों पर छोटे-छोटे बच्चे भी तबर्रुक बांट रहे थे। छोटे छोटे बच्चे भी तर्बरुक बांट रहे थे।सफाई अभियान पर रहा फोकसमुस्लिम यूथ संस्था ने इस साल भी चेहल्लुम के जुलूस में क्लीन जुलूस कैंपेन चलाया। पूरे रास्ते में सबीलों पर डस्टबिन रखे और लोगों से कूड़ा डस्टबिन में डालने की अपील की।