पांच गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित, नहीं हो पा रही खेतों की सिंचाई, धान की फसल बर्बाद होने के कगार पर
फरीदाबाद: किसान बोले, फोन करने पर नहीं मिलता कोई जवाब, बिजली निगम अधिकारियों पर लगाया मनमानी करने का आरोप।जिले के पांच गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से खेतों कीसिंचाई नहीं हो पा रही है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसानों का आरोप है कि बिजली विभाग रोस्टर के हिसाब से सप्लाई नहीं दे रहा है। खेतों में धान की फसलें सूखने के कगार पर पहुंच रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने पर कोई जवाब तक नहीं मिलता। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।केंद्रीय राज्यमंत्री को दिए ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि भूपानी वसुंधरा सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले गांव ददसिया, बंदेपुर, बादशाहपुर, पलवली, टिकावली में खेतों की सिंचाई के लिए निर्धारित बिजली आपूर्ति बाधित है। कभी रात तो कभी दिन में थोड़े समय के लिए ही बिजली आती है। जिस कारण से धान की फसल खराब होने के कगार पर है। क्योंकि फसल में पानी नहीं लग पा रहा है। किसानों की मांग है कि फसलों की सिंचाई के लिए समय निर्धारित कर बिजली सप्लाई बहाल कराई जाए ताकि फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सके। उधर एसडीओ अंकित मित्तल का कहना है कि कुछ तकनीकी गडबड़ी के कारण कट लग रहे हैं। एक दो दिन में बिजली आपूर्ति प्राॅपर तरीके से बहाल कर दी जाएगी।