ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

एक साल पहले पिता की मौत, बड़ा भाई करता था ड्राइवरी, मां का खर्च उठाने सुबह-शाम बनाता था पंचर, दोपहर में जाता था स्कूल

रीवा: एसडीओपी के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस ने बाल अपचारी सहित तीन आरोपियों को पकड़ा, दो फरार आरोपियों को खोजने में लगी टीमेरीवा जिले के बैकुंठपुर कस्बे में 10वीं कक्षा के छात्र की चाकुओं से गोंदकर हत्या के मामले में एक बाल अपचारी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार हो गए है। वहीं दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमे लगाई गई है। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों को रडार में लिया है। साइबर सेल से पल पल की लोकेशन ली जा रही है। ऐसे में जल्द से जल्द हत्या के संदेहियों को पकड़ लिया जाएगा।सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी ने कहा कि मंगलवार की देर रात मुख्य आरोपी अंबुज सोनी पुत्र नरेंद्र सोनी 28 वर्ष निवासी बैकुंठपुर, करण सोनी पुत्र ओम प्रकाश सोनी 18 वर्ष निवासी बैकुण्ठपुर औए एक अन्य बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना से जुड़े दो सोनी परिवार के सदस्य फरार है। आरोपियों के संभावित ठिकानों में दबिश जारी है।मां की आंखों का तारा था मृतकग्रामीणों ने बताया कि मृतक छात्र के पिता की एक साल पहले मौत हो चुकी है। जबकि बड़ा भाई बाहर रहकर ड्राइवरी करता है। मां की देख रेख करने के लिए मृतक छात्र गांव में ही रहता था। साथ ही घर का खर्च उठाने के लिए सुबह शाम पंचर बनाता था। वह बाइकों की रिपेरिंग व मैकेनिक गीरी भी कर लेता था। वहीं दूसरी तरफ पढ़ाई न बंद हो इसलिए दोपहर में स्कूल जाता था।ये है मामलाबता दें कि सोमवार की शाम 5 बजे कक्षा 10वीं के छात्र गोविंद विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय राजकरण 17 वर्ष निवासी तेंदुन टिकुरा टोला की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के बगल में स्थित खेल मैदान में बैठा था। इसके बाद मोबाइल में स्टेटस लगाने लगा। तभी दो बाइकों में पांच दोस्त पहुंचने। जिन्होंने स्टेटस को देखकर हंसने लगे। जिससे गोविंद से कहासुनी होने लगी। ऐसे में आरोपी दोस्तों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। रीवा संजय गांधी अस्पताल लेकर पुलिस पहुंची तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पीएम, फिर अंतिम संस्कारबैकुण्ठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में संजय गांधी अस्पताल में पीएम कराया गया था। वहीं गांव में शांतिपूर्ण अंतिम संस्कार के लिए अन्य थानों का बल बुलाया गया था।