बिजली मंत्री रणजीत सिंह करेंगे अध्यक्षता; 14 मामलों की होगी सुनवाई
हिसार: बिजली मंत्री रणजीत सिंह हिसार में ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में आज 3 बजे जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री गुरु जंभेश्चर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले युवा सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे।परिवेदना समिति की बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 14 परिवाद रखे जाएंगे। इन परिवादों में पुलिस विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, नगर निगम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग,जल सेवाएं,राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण,बिजली निगम, नगर परिषद, विकास एवं पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा परिवहन विभाग से संबंधित मामले शामिल हैं। बैठक में ऊर्जा मंत्री दोनों पक्षों के विचारों को सुनने के उपरांत परिवादों का मौके पर ही निपटारा करेंगे।पिछली मीटिंग में दिखाई थी सख्तीग्रीवेंस की पिछली मीटिंग में एचएसवीपी सेक्टर 25 में से प्राइवेट कालोनीनाइजर द्वारा अवैध सड़क निकाले जाने का मुद्दा छाया था। इस पर बिजली मंत्री ने जांच करने के आदेश दिए थे। उस जांच रिपोर्ट को भी आज की मीटिंग में रखा जाएगा।