कनाडा भेजने को दिए 7.5 लाख, आरोपियों ने घर में लगी प्रिंटिंग प्रेस से पासपोर्ट पर जाली वीजा लगाकर थमा दिया
लुधियाना: तीन अज्ञात समेत पांच पर पर्चा दर्ज, एक गिरफ्तारविदेश भेजने के नाम पर पैसे लेकर जाली वीजा थमाने वाले दो आरोपियों के खिलाफ थाना सलेमटाबरी पुलिस ने पर्चा दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान बलबीर सिंह, धरमिंदर और तीन अज्ञात के रूप में हुई है। फिलहाल एक आरोपी धरमिंदर को गिरफ्तार कर लिया।पीड़ित विकास वर्मा ने बताया कि 1 अगस्त को वो धरमिंदर से मिला था। उसने उनके भांजे पीयूष को कनाडा भेजने के लिए आरोपी बलबीर से मिलवाया था। जिसके लिए उसने 7.5 लाख रुपए लिए थे। 22 अगस्त को आरोपियों ने उनके भांजे को पासपोर्ट दिया, जिस पर कनाडा का वीजा लगा था। जब चेक करवाया तो वीजा नकली निकला। पता चला कि आरोपी ने अपने घर में ही प्रिंटिंग प्रेस लगा रखी है, वहीं बैठकर वो जाली वीजा और मोहरें बनाते हैं। उन्होंने कई के जाली वीजा बनाकर लगाए हैं। जांच अधिकारी सरूप सिंह ने बताया कि पता किया जा रहा कि मशीन कहां लगाई थी और कौन-कौन इसमें शामिल हैं।इधर, जाली आरसी, डीएल बनाने वाले 3 काबूजगराओं जाली डाइविंग लाइसेंस, वाहनों की आरसी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र चंद मिनट में तैयार करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को सीआईए टीम ने काबू किया है। आरोपियों की पहचान जतिंदर सिंह उर्फ राजा निवासी आत्म नगर जगराओं, जगजीत सिंह जग्गा निवासी जीवन नगर जगराओं, हरप्रीत सिंह हैप्पी निवासी कोठे शेर जंग के रूप में हुई है।सीआईए की एसआई कमलदीप कौर के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपी वाहनों की जाली आरसी बना देते हैं। इसके लिये आरोपी करीब 3 से 5 हजार रुपये तक वसूलते हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपियों के घर व दुकानों पर छापेमारी कर कंप्यूटर लैपटॉप, प्रिंटर समेत अन्य समान बरामद कर लिया। आरोपियों ने अभी तक 80 के करीब आरसी डीएल आदि तैयार किए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है।