सडक़ के निर्माण करने का प्रस्ताव वर्तमान में विचाराधीन नहीं है-मीणा
जयपुर। पर्यटन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ने विधानसभा में विधायक अमर सिंह के मूल प्रश्न के उत्तर में कहा कि विधानसभा क्षेत्र बयाना का ऐतिहासिक वाणासुर किला भारत सरकार द्वारा संरक्षित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि किले के पर्यटन विकास कार्य के प्रस्ताव प्राप्त होने पर वित्तीय संसाधनों के अनुसार आवश्यक कार्य करवाने के प्रयास किये जायेंगे।मीणा प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गये पुरक प्रश्नों के जवाब में स्पष्ट किया कि यह किला भारत सरकार के पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि फिर भी यदि स्थानीय सदस्य की ओर से कोई प्रस्ताव प्राप्त होंगे तो उन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के प्रयास किये जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र बयाना के ऐतिहासिक वाणासुर किला तक सडक़ के निर्माण करने का प्रस्ताव वर्तमान में विचाराधीन नहीं है । उन्होंने कहा कि विभाग में उपलब्ध वित्तीय संसाधनों एवं प्राथमिकता के आधार पर पर्यटन विकास कार्य स्वीकृत किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि वाणासुर किला स्थित स्मारकों, मंदिर व बावडियों का संवर्द्धन करने का प्रस्ताव वर्तमान में विचाराधीन नहीं है । विभाग में उपलब्ध वित्तीय संसाधनों एवं प्राथमिकता के आधार पर पर्यटन विकास कार्य स्वीकृत किये जाते हैं।