बचपन से ही बनना चाहते थे कॉमेडियन, कई फिल्मों में भी किया काम
कानपुर: अपने कनपुररिया अंदाज में पूरी दुनयिा को गुदगुदाने वाले राजू श्रीवास्तव बचपन से ही एक अच्छे मिमिक थे। इस हुनर के दम पर वह शुरू से ही एक कॉमेडियन बनना चाहते थे। अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने कई फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं की मगर उन्हें असली पहचान कॉमेडी शो से ही मिली।25 दिसंबर 1963 को कानपुर में हुआ जन्मकानपुर में 25 दिसंबर 1963 को जन्मे राजू श्रीवास्तरव ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मो में एक छोटी सी भूमिका निभाते हुए की। उन्होंने तेजाब, मैने प्यार किया, बाजीगर फिल्म में छोटी सी भूमिका अदा की। इसके बाद उन्होंने साल 2001 में आमदनी अठनी, खरचा रुपया में बाबा चिन चिन चू की भूमिका निभाई। राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर में कई फिल्मो में काम किया। उन्होंने मैं प्रेम की दीवानी हूं (2003), बॉम्बे टू गोवा (2007), टॉयलेट: एक प्रेम कथा (2017) फिल्मो में छोटे रोल किए।कई कॉमेडियन शो के रहे हिस्साफिल्मों में करियर शुरू करते के बाद राजू श्रीवास्तव ने कई हास्य कार्यक्रमों में भाग लिया। चूंकि राजू श्रीवास्तव कई बड़े स्टार की हूबहू आवाज निकलना जानते थे, इसलिए उन्होंने साल 2005 द ग्रेड इंडियन लाफ्टर चैलेंज में अपनी हसी की पोटली लेकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। उसके बाद उन्होंने 2009 में भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस और प्रसिद्ध टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चस्मा में एंटरटेन किया। इसके बाद वह 2011 में हास्य कार्यक्रम कॉमेडी सर्कस का जादू में नजर आए। यहां से वह सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन के रूप में उभरने लगे। इसके बाद भी उन्होंने कई कॉमेडी शो में भाग लिया। वह 2011 में कॉमेडी का महामुकाबला और 2013 में डांस शो नच बलिए में एक प्रतियोगी के रूप में नजर आए।विदेशों में भी किए कई शोउन्होंने अपने करियर में टी टाइम मनोरंजन (1994), द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (2005), बिग बॉस (2009), तारक मेहता का उल्टा चश्मा (2009), गैंग्स ऑफ हसीपुर (2014), अदालत (2010-16), शक्तिमान (1998), देख भाई देख (1993-94) जैसे कई हास्य और टीवी शो में नकाम किया। वह इतने प्रसिद्ध हो चुके है कि भारत के आलावा विदेशो में भी अपना स्टेज प्रोग्राम करते है।पाकिस्तान से मिली थी धमकीराजू श्रीवास्तव मुख्यत: आम आदमी और रोजमर्रा की छोटी-छोटी घटनाओं पर व्यंग सुनाने के लिए जाने जाते हैं। वह 1993 से हास्य की दुनिया में काम कर रहे हैं। उन्होंने कल्यानजी-आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी और नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भारत व विदेश में काम किया है। वह अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं। 2010 में राजू श्रीवास्तव अपने शो के दौरान अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान पर मजाक भी किया करते थे लेकिन उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आए और चेतावनी दी गई कि वे इन पर मजाक न करे।राजनीति में भी आजमाया दावश्रीवास्तव एक कॉमेडियन के साथ ही राजनीति में भी पकड़ रखते हैं। समाजवादी पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में राजू श्रीवास्तव को कानपुर से मैदान में उतारा लेकिन 11 मार्च 2014 को श्रीवास्तव ने यह कहते हुए टिकट वापस कर दिया कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है। उसके बाद वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामित किया