डबकेश्वर घाट पर मिली स्कूटी, बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद हुए लापता हुए व्यापारी
कानपुर: कैंट से संदिग्ध हालात में लापता हुआ व्यापारी अंकुर ओमर।गड़रिया मोहाल निवासी एक व्यापारी संदिग्ध हालात में कैंट से लापता हो गए। वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए सुबह घर से निकले थे। कैंट पुलिस ने जांच पड़ताल की तो स्कूटी डबकेश्वर घाट पर खड़ी मिली। लेकिन 10 घंटे बाद भी व्यापारी का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से तलाश करने में जुटी है।बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद लापता हुआ व्यापारी, घाट पर मिली स्कूटीहरबंशमोहाल थाना क्षेत्र के गड़रिया मोहाल में रहने वाले अंकुर ओमर बीज व्यापारी हैं। उनकी पत्नी शिप्रा ओमर ने बताया कि बुधवार सुबह वह अपनी बेटी को कैंट के रिवर बैंक स्कूल स्कूटी से छोड़ने गए थे। इसके बाद लौटकर घर नहीं आए। मोबाइल घर पर ही छोड़ गए थे। काफी जांच-पड़ताल के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो पत्नी ने कैंट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि जांच के दौरान स्कूटी कैंट के डबकेश्वर घाट पर पड़ी मिली है। अब सीसीटीवी की मदद से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि घाट पर वह किसके साथ पहुंचे। जांच पड़ताल के दौरान घाट और उसके आसपास रहने वाले एक भी व्यक्ति ने व्यापारी को आते-जाते नहीं देखा। लोगों ने सुबह स्कूटी खड़ी देखी थी।व्यापार में चल रहा था लाखों का घाटापत्नी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके ससुर का चार साल पहले निधन हो चुका है। इसके बाद से व्यापार भी डगमगा गया था। पितृ पक्ष के चलते वह अपने पिता को लेकर एक बार फिर काफी भावुक थे। घर में किसी भी तरह का मन मुटाव या विवाद की स्थिती नहीं थी। किसी भी व्यक्ति से दुश्मनी भी नहीं थी। अचानक कहां लापता हो गए कुछ समझ नहीं आ रहा है।