ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

बिक्रमजीत मजीठिया ने दिखाई FIR, बोले- न सबूत और न कब्जे में मोबाइल फोन

चंडीगढ़: कॉन्फ्रेेंस में CM भगवंत मान पर चुटकी लेते अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठियाशिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया AAP विधायकों द्वारा पंजाब में लोट्स ऑपरेशन के तहत मोहाली थाना पुलिस में दर्ज कराई FIR सामने लाए। उन्होंने FIR को झूठ का पुलिंदा बताया।मीजीठिया ने कहा कि AAP ने भाजपा पर कुल 34 विधायकों की खरीद-फरोख्त और उन्हें धमकाने के आरोप लगाए, लेकिन FIR केवल 10 विधायकों ने ही दर्ज कराई। इतना ही नहीं वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के एजेंटो द्वारा विधायक प्रो. बलजिंदर कौर से भी संपर्क किए जाने की बात कही थी, लेकिन FIR में वह शिकायतकर्ता भी नहीं बनी हैं। इस FIR को भी मोहाली के पंजाब स्टेट क्राइम थाने में दर्ज कराया गया और उनके स्वयं के खिलाफ भी इसी थाने में केस दर्ज कराया गया था।वित्त मंत्री ने बोला झूठलोट्स ऑपरेशन में AAP द्वारा की कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री चीमा ने विधायक शीतल अंगुराल को किन्हीं एजेंटों द्वारा धमकाने की बात कही थी, लेकिन दर्ज FIR में उन्हें धमकी मिलने का जिक्र तक नहीं है। मजीठिया ने बताया कि AAP द्वारा न तो कोई सबूत दिए गए और पंजाब पुलिस ने भी शिकायतकर्ता बने सभी 10 विधायकों के मोबाइल भी कब्जे में नहीं लिए हैं, जबकि पंजाब पुलिस की जांच मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड से शुरू होनी है। मजीठिया ने कहा कि इससे AAP केवल जुमलाबाजी कर गुजरात व हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों में फायदा चाहती है। मजीठिया ने CM भगवंत मान पर चुटकी भी ली और कहा कि अब लोग उन्हें पेगवंत मान बुलाने लगे हैं।ये विधायक हैं शिकायतकर्ता1. डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी2. रूपिंदर हैप्पी3. शीतल अंगुराल4. रमन अरोड़ा5. प्रिंसिपल बुद्ध राम6. कुलजीत रंधावा7. मंजीत सिंह8. दिनेश चड्‌ढा9. मास्टर जगसीर सिंह सहित एक अन्यगवर्नर से की जांच कराने की मांगमजीठिया ने पंजाब के गवर्नर द्वारा विधानसभा का स्पेशल सेशन रद्द करने के फैसले को सही बताया, लेकिन लोट्स ऑपरेशन के सच को बाहर लाने के लिए गवर्नर से मामले की जांच के आदेश देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग में कोई केंद्रीय जांच एजेंसी पड़ताल करे या केंद्रीय गृह मंत्रालय स्वयं हस्तक्षेप करे। यदि इसके बाद लोट्स ऑपरेशन पर AAP का झूठ पकड़ा जाता है तो उनके विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।उन्होंने कहा कि भाजपा के किन्हीं लोगों ने AAP के विधायकों से संपर्क किया है तो उनके खिलाफ भी एक्शन हो, ताकि लोकतंत्र को सुरक्षित रखा जा सके। इस दौरान मजीठिया ने कहा कि AAP अपने सीएम पर लगे आरोपों का स्पष्टीकरण दे, क्योंकि लोग CM भगवंत मान को पेगवंत मान कहने लगे हैं।विश्वासमत का ड्रामा कर पंजाब का पैसा कर रहे बर्बादमजीठिया ने कहा कि पंजाब में AAP की सरकार 92 विधायकों के साथ पूर्ण बहुमत में है। इन विधायकों में से किसी एक ने भी नो-कॉन्फिडेंस नहीं जताया। विपक्ष को भी ऐसी कोई आशंका नहीं है तो फिर आप स्पेशल सेशन बुलाकर बेवजह एक करोड़ रुपए बर्बाद क्यों कर रही है, जबकि AAP ने बजट को पेपरलेस बताते हुए 25 लाख रुपए बचाने तक की बात कही थी। मजीठिया ने कहा कि यदि सेशन बुलाना भी है तो किसान, कानून व्यवस्था, शराब नीति, टीचरों से मारपीट और SYL जैसे मुद्दे हैं।बर्खास्त पूर्व कैबिनेट मंत्री AAP के साथमजीठिया ने कॉन्फ्रेंस के दौरान AAP के दिल्ली में हुए प्रथम जन प्रतिनिधि सम्मेलन की वह तस्वीर भी दिखाई, जिसमें AAP द्वारा बर्खास्त किए जा चुके पूर्व कैबिनेट मंत्री विजय सिंगला सबसे आगे बैठे दिख रहे हैं। एक अन्य कार्यक्रम में भी विजय सिंगला की फोटो AAP के साथ दिखाई गई। मजीठिया ने सवाल खड़ा किया कि जिस मंत्री के खिलाफ स्वयं AAP के मुख्यमंत्री ने केस दर्ज करवा उन्हें गिरफ्तार करवा बर्खास्त किया तो अब उसे साथ साथ लिए क्यों घूमते हैं।