चिटफंड मामलों में रिकवरी को अन्य राज्यों से बताया बेहतर; नक्सली ऑपरेशन का भी रिव्यू
सरगुजा: DGP अशोक जुनेजा ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा गुरुवार को सरगुजा संभाग के दौरे पर रहे। वे हेलीकॉप्टर से ग्राम केपी सीआरपीएफ कैंप पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सरगुजा भवन अंबिकापुर में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। पुलिस महानिरीक्षक (IG) अजय कुमार यादव ने डीजीपी अशोक जुनेजा को जिले के हालात के बारे में जानकारी दी।डीजीपी अशोक जुनेजा ने समीक्षा बैठक में हत्या, बलात्कार, अपहरण, महिलाओं, बच्चों, साइबर क्राइम, एसटी/एससी से संबंधित अपराधों पर चर्चा की और कई निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पुलिसिंग को आम आदमी के अनुकूल बनाने को कहा, ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।IG कैंपस में DGP अशोक जुनेजा ने किया पौधरोपण।डीजीपी अशोक जुनेजा ने पुलिस को-ऑर्डिनेटर सेंटर पहुंचकर सरगुजा रेंज के सभी SP और DSP से चर्चा की। उन्होंने एसपी से अपने जिले में ऐसे पायलट प्रोजेक्ट चलाने के भी निर्देश दिए, जिन्हें राज्य स्तर पर लागू किया जा सके। डीजीपी ने बूढ़ापहाड़ इलाके में चलाए जा रहे इंटर स्टेट ऑपरेशन की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यहां से नक्सली खदेड़े जा चुके हैं और पुंदाग में CRPF, झारखंड पुलिस के साथ-साथ छत्तीसगढ़ पुलिस का अस्थायी कैंप भी स्थापित किया गया है। आने वाले दिनों में इसे स्थायी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बात पर भी ध्यान रखा जा रहा है कि अब नक्सली यहां वापस नहीं लौटें।डीजीपी अशोक जुनेजा का सरगुजा दौरा।डीजीपी अशोक जुनेजा ने सरगुजा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नवा विहान अभियान की भी तारीफ की और कहा कि यहां की पुलिस नशे के खिलाफ जिस तरह से अभियान चला रही है, वैसे ही बाकी जिले के एसपी भी चलाएं।रोड सेफ्टी के पर निर्देश देते हुए डीजीपी ने कहा कि इस संबंध में एसपी कलेक्टर के साथ हर माह बैठक करें, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। डीजीपी ने कहा कि हाईवे पर होने वाले हादसों में बीट सिपाही मौके पर जाकर इसकी समीक्षा करे, ताकि हादसों का कारण जानकर उसे ठीक किया जा सके।डीजीपी अशोक जुनेजा ने पुलिस अधिकारियों को दिए कई निर्देश।चिटफंड के मामलों में प्रदेश की सराहना करते हुए अशोक जुनेजा ने कहा कि पूरे प्रदेश में करीब 68 करोड़ रुपयों की रिकवरी कर इन्वेस्टरों को दिए जा चुके हैं, जो किसी भी राज्य से बेहतर है। इस दौरान डीजीपी ने आईजी कैम्पस में वृक्षारोपण किया और सभी SP को कानून-व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए। पुलिस अधिकारियों की कमी को लेकर डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा कि लंबे समय बाद प्रदेश में एसआई की भर्ती हो रही है, जिससे पुलिस अफसरों की कमी काफी हद तक दूर हो सकेगी।बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा (नक्सल अभियान), संजीव शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक, आर एन दास एसआईबी के साथ ही रेंज के एसपी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।इन विषयों पर डीजीपी अशोक जुनेजा ने दिए खास निर्देशमहिला संबंधी अपराधों पर गंभीरता दिखाते हुए उसमें जल्द कार्रवाई करें।रेंज के सभी इकाईयों में सामुदायिक पुलिसिंग को बेहतर बनाने के निर्देश।नाकेबंदी, ड्रग्स, नारकोटिक्स एक्ट के तहत अधिक कार्रवाई के निर्देश।रोड एक्सीडेंट और अचानक होने वाली घटनाओं में अलग से पुलिस बल लगाने की बात कही गई। फरार आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश।नक्सली संबंधी गतिविधियों में DGP ने रेंज के IG से निर्देश लेकर हमेशा सतर्क और गंभीर रहने के निर्देश दिए।अभिव्यक्ति एप को लेकर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने और इससे संबंधित शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश।