धसाढोरा में तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से कनेक्शन के लिए जमा 700 फाइलें जली
यमुनानगर: बिजली निगम कार्यालय में आग से उपभोक्ताओं की जली हुई फाइलें।हरियाणा के यमुनानगर के क्षेत्र धसाढोरा में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट होने से बिजली निगम के कार्यालय में ही आग लग गई। बारिश का पानी टपकने से बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से बिजली उपभोक्ताओं से जुड़ी 700 के करीब फाइलें जल गई हैं। घटना की सूचना निगम के उच्चाधिकारियों को दी गई।विद्युत निगम साढोरा के एसडीओ विकास बंसल ने बताया कि छत से टपकने वाले पानी के कारण बिजली की तारों में आग लग गई थी। जिसके कारण कार्यालय में आग लगी है। आग से उपभोक्ताओं 600-700 फाइल जलकर राख हो गई।कुछ फाइलें नलकूप कनेक्शन से जुड़ी थी। आग से ज्यादातर नुकसान उपभोक्ताओं को हुआ है। जो फाइलें जली हैं, वे कनेक्शन के लिए जमा कराई गई थी।आग अलमारी तक फैल गई।दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि कुछ तारें ओवरहिट होके कारण गरम हो चुकी थी, जिनके कारण यह आग कुछ ही देर में कार्यालय में फैल गई। कार्यालय में कुछ ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ। अधिकारी इस पूरे नुकसान का खाका तैयार करने में लगे हैं।