केन्द्रीय मंत्री बोले-देश में हरियाणा तीसरा प्रदेश जहां दो-दो एम्स; मात्र 10 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री बची
रेवाड़ी: कार्यक्रम को संबोधित करते केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह।शुक्रवार को रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड स्थित केएलपी कॉलेज में आयोजित मोदी@20 संगोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने रेवाड़ी के माजरा में बनने वाले एम्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। केन्द्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि 200 एकड़ जमीन में से 190 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री सरकार के नाम हो चुकी है। अब सिर्फ 10 एकड़ जमीन बची है, जिसकी भी रजिस्ट्री बहुत जल्द हो जाएगी।केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश में ऐसा तीसरा राज्य है, जहां दो-दो एम्स है। पहला झज्जर जिले के बाढ़सा में काफी साल पहले ही बन चुका है और अब रेवाड़ी के माजरा में भी एम्स बन जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर और तेलांगाना और आंध्रप्रदेश में हुआ है।राव इन्द्रजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले एम्स बनाने की घोषणा मनेठी में हुई थी। जो लोग पहले ये कहते थे हम बनवाएंगे हम जमीन देते है, उन्होंने हमे अंधेरे में रखा। भारत सरकार की टीम दिल्ली से पहुंची तो पता चला कि यह जमीन वन क्षेत्र है। साथ में एनजीटी का ऑर्डर ले आए। अब ऐसे में कौन सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के खिलाफ जा सकता है, लेकिन उस वक्त माजरा वालों ने इलाके के सबसे प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाई और 200 एकड़ जमीन दे दी।पहले की सरकार जबानी जमा खर्च करती थीकार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि पहले की सरकार जबानी जमा खर्च करती थी, लेकिन हमारी पार्टी की सरकार ने पूर्व सैनिकों को वन रैंक-वन पेंशन दी। वहीं रेवाड़ी के इंदिरा गांधी विश्व विद्यालय की बदाली के सवाल पर राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि रीजनल सेंटर से विश्व विद्यालय बनवाने में इलाके के लोगों ने काफी संघर्ष किया। प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालय को देखते हुए इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। राव इन्द्रजीत सिंह ने दिल्ली-जयपुर हाइवे की बदहाली को लेकर कहा कि बरसात के तुरंत बाद हाइवे का काम मुकम्मल किया जाएगा।