ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

डूबने से हुई अंकिता की मौत, लेकिन उससे पहले दरिंदों ने बुरी तरह पीटा था

ऋषिकेश: उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का शव 24 सितंबर को चीला शक्ति नहर से बरामद होने के बाद, पोस्टमार्टम के लिए उसे ऋषिकेश एम्स भेजा गया था. पीएम रिपोर्ट ड्राफ्ट के मुताबिक अंकिता की मौत ब्लंट फोर्स ट्राॅमा (सिर में गंभीर चोट) और डूबने की वजह से हुई. वह एक पूर्व सुरक्षा गार्ड और एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बेटी थी. उसने 12वीं पास कर ली थी और कॉलेज जाने की इच्छुक थी. लेकिन जब उसके पिता ने गार्ड की नौकरी छोड़ दी, तो उसने पिछले महीने के अंत में एक रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने का फैसला किया. अंकिता अपनी पहली सैलरी भी नहीं ले पाई थी. गत 18 सितंबर को रिजाॅर्ट के संचालक और 2 मैनेजरों ने नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी.उत्तराखंड के लक्ष्मण झूला इलाके में रिजॉर्ट से लापता होने के छह दिन बाद शनिवार को पुलिस ने अंकिता का शव नहर से बरामद किया. पुलिस ने 23 सितंबर को रिजाॅर्ट के मालिक पुलकित आर्य को गिरफ्तार किया, जो राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा है. रिजॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक इन तीनों ने पूछताछ में कथित तौर पर एक विवाद के बाद अंकिता को नहर में धकेलने की बात कबूल की है. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस को अब ऐसे सबूत मिले हैं, जो बताते हैं कि आरोपी कथित तौर पर रिजाॅर्ट में कुछ मेहमानों को ‘विशेष सेवाएं’ प्रदान करने के लिए अंकिता पर दबाव डाल रहे थे और जब उसने विरोध किया तो उसे मार दिया गया.
अंकिता भंडारी की बड़ी मां बोलीं- उसे पहली सैलरी देने से पहले ही मार दियाअंकिता के परिवार के सदस्यों के अनुसार, वह 28 अगस्त को अपने गांव दोभ श्रीकोट से करीब 130 किलोमीटर दूर ऋषिकेश स्थित वनतारा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने पहुंची थी. अंकिता की बड़ी मां लीलावती ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण, उसे पौड़ी के भगत राम स्कूल से इंटरमीडिएट करने के बाद अपनी शिक्षा छोड़नी पड़ी और काम करना शुरू कर दिया. अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी चौरास बांध पर निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे, लेकिन कुछ साल पहले नौकरी छोड़ दी. परिवार में एकमात्र कमाने वाली सदस्य उसकी मां सोनी भंडारी है, जो एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में काम करती हैं. उसका बड़ा भाई सचिन दिल्ली में पढ़ रहा है.’लीलावती ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि नौकरी के लिए उसने कैसे संपर्क किया था. लेकिन 28 अगस्त को रिजाॅर्ट से एक कार उसे लेने आई थी. रिजॉर्ट में उसे एक कमरा दिया गया था. वह वहीं रहती थी. रिसेप्शनिस्ट की नौकरी के लिए उसे 10000 रुपये प्रति माह सैलरी की पेशकश की गई थी. लेकिन हमें कहां ही पता था कि वे उसे पहली सैलरी मिलने से पहले ही मार देंगे. वह आगे पढ़ने के लिए उत्सुक थी. जब परिवार की देखभाल करने के लिए उसे अपनी शिक्षा छोड़नी पड़ी तो हमें निराशा हुई. लेकिन हमने यह भी सोचा कि शायद वह जो कर रही है उसमें उसका भविष्य होगा. हालांकि, उसके जाने के कुछ ही हफ्तों बाद, उसकी मां ने मुझे बताया कि अंकिता का व्यवहार बदला-बदला सा है और ऐसा लग रहा है कि कोई चीज उसे परेशान कर रही है. उस समय हमने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा था. शायद, हमें सोचना चाहिए था.’
अंकिता और उसके दोस्त के बीच हुई व्हाट्सएप चैट पुलिस के लिए प्रमुख सबूतडीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक पुलिस ने अंकिता और जम्मू में रहने वाले उसके एक दोस्त के बीच का व्हाट्सएप चैट रिट्रीव किया है. उन्होंने कहा, ‘मैसेज में उसने (अंकिता) स्पष्ट किया कि वे (आरोपी) चाहते हैं कि वह विशेष सेवाएं प्रदान करे. उसका दोस्त और व्हाट्सएप चैट हमारे लिए प्रमुख सबूत हैं. इसके अलावा, हमें उसी नहर (चीला पावर हाउस के पास शक्ति नहर) से शव मिला, जिसमें आरोपियों ने उसे धक्का देने की बात कबूल की थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक व्हाट्सएप चैट में अंकिता ने उल्लेख किया है कि वह रिजाॅर्ट में असुरक्षित महसूस कर रही थी और आरोपियों में से एक ने कथित तौर पर उसे 10000 रुपये के बदले में किसी कस्टमर को ‘विशेष सेवाएं’ प्रदान करने के लिए कहा.