सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के तुरंत बाद हुई कार्रवाई, 4200 रुपए का कटा चालान
भिलाई: कान पकड़कर माफी मांगता स्टंट बाइकर दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने एक बाइक चालक का 4200 रुपए का चालान काटा है। बाइक चालक एक स्टंट बाइकर है। यह अपनी मॉडीफाई बाइक में बैठकर व्यस्त सड़क पर स्टंट कर रहा था। इसके बाद उसने अपना यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। जैसे ही उसने वीडियो वायरल किया दुर्ग पुलिस ने उसे पकड़कर चालानी कार्रवाई की।दुर्ग जिले में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव हर संभव प्रयास शुरू किए हैं। एसपी खुद रात में गश्त पर निकल रहे हैं। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट लगाए और शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इसके बाद भी सड़क दुर्घटनाएं कम नहीं हो रही हैं।दुर्ग पुलिस अब सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। शनिवार को पुलिस एक स्टंट बाइकर्स को पकड़कर ट्रैफिक टावर लेकर गई। इसके बाद उससे कान पकड़कर उठक बैठक लगवाया गया। बाद में 4200 रुपए का चालान काटकर छोड़ा गया। पुलिस इस तरह की कार्रवाई आगे भी करती रहेगी।आवारा मवेशियों पर लगाए रेडियमआवारा मवेशियों को पहनाया रेडियमसड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण सड़कों में घूमने व बैठे रहने वाले आवारा मवेशी भी है। रात के समय यह दिखाई नहीं देते। जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। ऐसे में दुर्ग पुलिस सभी आवारा मवेशियों को रेडियम कालर पहना रही है। इससे रात के समय इनकी कालर चमकेगी। इससे वाहन चालक अलर्ट हो जाएगा और दुर्घटना से बच पाएगा।एनएच के किनारे खड़े वाहनों की चालानी कार्रवाईहाईवे किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाईदुर्ग पुलिस ने एनएच के किनारे खड़े ट्रकों व अन्य वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने पेट्रोलिंग करके ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। चालानी कार्रवाई करने के साथ ही इन्हें ऐसा न करने की समझाइश भी दी गई।