ठग मियां-बीबी पर तीन मामले दर्ज, 1320 ट्रैवल एजेंटों ने नहीं दिया नोटिस का जवाब
जालंधर की शहरी पुलिस ठगी के मामले बढ़ने पर Action मोड में आ गई है। कमिश्नरेट पुलिस ने विभिन्न थानों के तहत प्राप्त हुई विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने की शिकायतों पर 11 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। पुलिस अभी और भी प्राप्त हुई कई शिकायतों की जांच करवा रही है। इन पर भी शीघ्र ही एक्शन होगा।जिन लोगों के खिलाफ पुलिस विभाग ने केस दर्ज किए हैं इनमें से अधिकतर ऐसे हैं जिनके पास कंसल्टेंसी का लाइसेंस तक भी नहीं है। फर्जी तरीके से ही लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठग रहे थे। कुछ ऐसे भी है जो लाइसेंस की आड़ में ठगी की दुकान चला रहे थे। लोगों को लाइसेंस दिखाकर भरोसा दिला रहे थे वह उन्हें विदेश भेज देंगे लेकिन लोगों के खून पसीने का लाखों रुपया हड़प कर गायब हो गए।जिस तरीके से पुलिस ने Thugs of Punjab के खिलाफ एक्शन लिया है उससे ठगी की शिकार हुए लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है। उन्हें पुलिस के एक्शन से कुछ उम्मीद भी जागी है। लेकिन अभी तक पुलिस ने जो 18 मामले दर्ज किए हैं इनमें से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है। इतना जरूर है कि मामले दर्ज होने के बाद ठग ट्रैवल एजेंट भूमिगत हो गए हैं और अग्रिम जमानतों का जुगाड़ करने के लिए वकीलों से संपर्क साधने मे जुट गए हैं।ठग दंपति बंटी-बबली पर तीन अलग-अलग केसजालंधर में एक बंटी-बबली की एसी जोड़ी भी निकली है जिसके खिलाफ पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने की आई शिकायतों के आधार पर तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। बीएमसी चौक के पास संजय गांधी मार्किट में इंटरनेशनल वीजा एजुकेशन सर्विस के नाम से ठगी की दुकान चलाने वाले मियां बीबी विनीत बेरी और उनकी पत्नी मोना बेरी के खिलाफ षड्यंत्र रच कर विश्वासघात करते हुए ठगी करने पर आईपीसी की धारा 406, 420 और 120बी के तहत थाना बारादरी में ही तीन मामले दर्ज किए गए हैं।