राजकीय स्कूल बंद करने और जातीय भेदभाव पर जताया रोष; प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
हिसार सिटी: हिसार में प्रदर्शन करते बसपा कार्यकर्ता।।हरियाणा के हिसार जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा बंद किए गए सरकारी स्कूलों को खुलवाने और जातीय उत्पीड़न को रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया। इससे पहले बसपा कार्यकर्ता शहर की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए जिला लघु सचिवालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।बीएसपी नेता राजबीर सोरखी ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया करवाने की बजाय विभिन्न कारणों को बताकर जिले के कई गांव में सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके विरोध में आज बसपा शहर में प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थानों को को समाप्त करने की तैयार कर रही है। धीरे धीरे निजीकरण को बढ़वा देना चाहती है। इस के तहत सरकारी स्कूलों को भी निजी हाथों में सौंपना चाहती है।सोरखी ने कहा कि अगर सरकार जल्द ही सरकारी स्कूलों को फिर से आरंभ नही करती तो आगामी समय में पार्टी के निर्देशानुसार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज में दलित समाज के लोगों का उत्पीड़न बढ़ रहा है। दलित समाज से किए जा रहे भेद-भाव को लेकर भी ज्ञापन सौंपा है।आपकों बता दें कि हिसार के 2 गांव के स्कूलों को पहली ही मर्ज किया जा चुका है। अब हाल ही में जिले में 15-20 स्कूलों को मर्ज करने के ओर नए आदेश आ चुके है। गौरतलब है कि जिन सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 50 से कम है उन्हें अन्य स्कूलों के साथ मर्ज किया जाएगा।