45 किलो गांजा बरामद, मुजफ्फरनगर में करते थे सप्लाई
बागपत: चंदीनगर थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से चेकिंग के दौरान खासपुर मोड़ के पास से दो गाजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 45 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। तस्कर गांजे की तस्करी मुजफ्फरनगर जनपद में करते थे।सोमवार देर रात चांदीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के खासपुर मोड़ के समीप विशाखा पटनम से बागपत की तरफ आ रहे कार सवार दो गांजा तस्करों को 45 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में गांजा तस्करों ने बताया कि वह उरगवैविशाखा पटनम से गांजा लेकर बागपत जा रहे थे। इसके बाद गांजे से भरी गाड़ी बागपत में अपने अन्य साथी को दे देते।दोनों मुजफ्फरनगर के रहने वालेसाथी तस्कर गाड़ी को मुजफ्फरनगर ले जाते। गिरफ्तार गांजा तस्करों का नाम नदीम पुत्र रहीसु व समीर पुत्र कल्लू निवासी ग्राम बड़ौदा है। आरोपियों से एक कार भी बरामद हुई है। थाना प्रभारी नितिन पांडे का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।