चन्नी ने कहा 24 घंटे फोन पर उपलब्ध; CM मान व पंजाब सरकार ने नहीं किया संपर्क
चंडीगढ़: विधानसभा सेशन के दौरान कांग्रेस से सवाल पूछते सीएम भगवंत मानपंजाब विधानसभा सेशन के पहले दिन CM भगवंत मान द्वारा पंजाब सरकार की कई फाइलों पर साइन कर गायब होने के मामले में पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह अमेरिका में फोटोफोबिया का ईलाज करवा रहे हैं और साथ ही अपनी थीसिस भी पूरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि CM मान या पंजाब सरकार ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है। चन्नी ने कहा कि वह फोन पर 24 घंटे उपलब्ध हैं और सरकार किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकती है। उन्होंने कहा कि बया सरकार की ओर से उनसे किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मांगी गई है। चन्नी ने कहा कि भगवंत मान के CM बनने के बाद उन्होंने उन्हें बधाई भी दी लेकिन उस दौरान भी उनसे कोई जानकारी नहीं मांगी गई।पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नीपंजाब विधानसभा सेशन के पहले दिन CM भगवंत मान ने आरोप लगाते थे कि पूर्व CM चन्नी ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में कई फाइलों पर हस्ताक्षर किए और चुनाव के बाद से गायब हैं। इस कारण संबंधित फाइलें किसी नतीजे तक पहुंचाने के लिए सरकार के समक्ष मजबूरी बनी हुई है। CM मान ने कहा कि कांग्रेसी मौका नहीं मिलने तक ही ईमानदार रहते हैं और मौका मिल जाने पर बेपरवाह हो जाते हैं।