छापेमारी कर लिये सात नमूने, बोले-ताजा फलों का सेवन करें
बलिया: बलिया में नवरात्र पर खाद्य सामग्रियों में मिलावट की रोकथाम के लिये खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गये है। सहायक आयुक्त औषधि द्वितीय डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी हुई।जिसमें सिंघाड़े का आटा, किसमिस, पनीर, मूंगफली, पेड़ा, छेने की मिठाई व खोआ के नमूने लिए गए। सहायक औषधि द्वितीय मिश्र ने बताया कि नवरात्र को देखते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के में नेतृत्व छापेमारी की गई है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेम कुमार यादव, संतोष कुमार खाद्य सहायक दयाशंकर थे।गुणवत्ता का ख्याल रखेंनवरात्र के दौरान ज्यादातर लोग व्रत रखते हैं और व्रत के दौरान लोग कुट्टु व सिंघाड़े का आटा, साबुदाने आदि का सेवन करते हैं। इसलिए इनमें गुणवत्ता का ख्याल रखें। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह पुरानी व खुले में रखी हुई खाद्य सामग्री न खरीदें और खरीदने से पहले खाद्य पदार्थों की मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट की जांच जरूर करें। ताजा फलों का सेवन करें।