कैंट लघु सचिवालय और रेडक्रॉस कॉम्प्लेक्स में जांची व्यवस्था; खामियां मिलने पर लगाई फटकार
अंबाला: लघु सचिवालय का औचक निरीक्षण करती डीसी डॉ. प्रियंका सोनी।हरियाणा के अंबाला में DC डॉ. प्रियंका सोनी ने गुरुवार दोपहर बाद कैंट लघु सचिवालय का औचक निरीक्षण किया। DC के निरीक्षण की भनक लगते ही अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी में अपनी-अपनी कुर्सियां संभालते नजर आए।यहां निरीक्षण के दौरान सचिवालय में बिजली और वाईफाई समेत अन्य कई तरह की खामियां सामने आई। इतना ही नहीं, GST विभाग के बाहर अव्यवस्थाएं देख अधिकारी/ कर्मचारी को फटकार भी लगाई है। DC डॉ. सोनी ने आगामी सप्ताह तक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।लाइब्रेरी में छात्राओं से समस्याओं के बारे में पूछतीं डीसी प्रियंका सोनी।छात्राएं बोली: मैम बिजली और वाईफाई की समस्यालघु सचिवालय में निरीक्षण करते हुए DC प्रियंका सोनी लाइब्रेरी पहुंची। यहां DC ने बच्चों से उनकी परेशानी संबंधी पूछा तो छात्राओं ने कहा कि मैम यहां वाईफाई और बिजली के कट लगने पर इनवर्टर तक की सुविधा नहीं है। इस पर संज्ञान लेते हुए DC ने SDM डॉ. बलप्रीत सिंह को समाधान करने के निर्देश दिए।डीसी के समक्ष अपनी समस्याएं रखते प्रॉपर्टी डीलर।प्रॉपर्टी डीलरों ने उठाया रजिस्ट्री का मुद्दालघु सचिवालय में अंबाला कैंट के प्रॉपर्टी डीलर DC से मुलाकात करने पहुंचे। यहां प्रॉपर्टी डीलरों ने कहा कि पिछले लंबे समय से तहसीलदार ने रजिस्ट्री रुकी हुई है। तहसीलदार NDC की डिमांड कर रहा है, जबकि DTP के अनुसार रजिस्ट्री में NDC की जरूरत नहीं। DC ने उनकी समस्याओं का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।रेडक्रॉस कॉम्प्लेक्स के निरीक्षण के दौरान जानकारी लेतीं डीसी।रेडक्रॉस कॉम्प्लेक्स का किया निरीक्षणवहीं, DC प्रियंका सोनी ने अंबाला कैंट हाथी खाना मंदिर के नजदीक स्थित रेडक्रॉस कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बुजुर्गों को दी जा रही सुविधाओं की वास्तविकता जानी। DC ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी को D-प्लान के तहत 2 बाथरुम बनवाने के निर्देश दिए।रेडक्रॉस कॉम्प्लेक्स में बुजुर्ग से बातचीत करतीं डीसी सोनी।लघु सचिवालय में सीसीटीवी कैमरे की जांच करतीं डीसी व एसडीएम।लघु सचिवालय में जीएसटी विभाग के बाहर पड़ी बोरियों को हटाने के निर्देश देतीं डीसी।