तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर रास्ते में भरा, लोगों ने डीएम से की शिकायत
बागपत: डगरपुर गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और घरों के बाहर तक पानी भर गया है।बागपत के डगरपुर गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। बरसात के बाद मार्ग पर पानी भर जाने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह मार्ग पर गड्ढे बने हैं और उनमें बरसात के बाद पानी भरा होने से राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। ग्रामीणों ने डीएम से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।खेकड़ा तहसील क्षेत्र का डगरपुर गांव के अंदर मुख्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। बरसात के बाद क्षतिग्रस्त मार्ग पर पानी भरा है स्थानीय लोग और राहगीरों को गांव से गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने डीएम बागपत से गांव के अंदर के मार्ग को बनवाने और गांव के तालाब की सफाई कराए जाने की मांग की है।डगरपुर गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।जगह-जगह मार्ग क्षतिग्रस्तडगरपुर गांव जितेंद्र बंसल ने डीएम बागपत से शिकायत करते हुए बताया कि गांव के अंदर का करीब 200 मीटर का मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं। बरसात के बाद गड्ढों में पानी भर जाने से ग्रामीणों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।डगरपुर गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और जगह-जगह पानी भर गया है।घरों के बाहर भरा पानीपिछले काफी समय से यह बार किसी हालत में है वही गांव के तालाब की सफाई न होने के चलते तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर गांव के अंदर घुसता है और मार्ग पूरी तरह खराब हो रहा है। लोगों के घरों के बाहर पानी भरा है, जिससे उन्हें वहां रहने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जल्द अधिकारियों से मार्ग की मरम्मत कराने और तालाब की सफाई कराए जाने की मांग की है।डगरपुर गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और घरों के बाहर तक पानी भर गया है।