ब्रेकिंग
युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ... युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा के प्रथम आयोजन में ,श्री पावन धाम कामधेनु गौशाला मे गौ पूजन,वृक्षारोपण एवं प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए, विधायक बेहतर खेल सुविधा मेरी प्राथमिकता - इन्द्र साव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित भाटापारा शहर में आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था अपने 8 माह की नाकामी छुपाने प्रदेश सरकार विपक्ष के नेताओं को कर रही परेशान::-इंद्र साव बलौदा बाजार की घटना देश को शर्मसार करने वाली :-सत्यनारायण शर्म... नगर साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने विधायक इन्द्र साव को बांधी राखी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को किया गया गिर... नगर के ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक में विधायक इन्द्र साव ने ध्वजारोहण किया, इसके पूर्व भारत माता कि मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारं...

बंदूक व पर्स गायब होने से हत्या की जांच का एंगल फिर बदला

ग्वालियर। श्री विहार कालोनी (घोसीपुरा) में रिटायर्ड एसआइ मेघराज सिंह राजावत की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या करने वाले हत्यारों का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है। मेघराज की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक व पर्स गायब हाेने का पता चलने के बाद पुलिस अब स्वीकार कर रही है कि हत्या घर में लूट करने के इरादे से घुसे बदमाशों ने की है। पुलिस ने अब हत्यारों तक पहुंचने के लिए इसी थ्यौरी पर काम करना शुरू कर दिया है। क्राइम ब्रांच की टीम व बहोड़ापुुर थाना पुलिस ने बुुधवार को श्री विहार कालोनी में लगे एक-एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे हैं। बुधवार काे पुलिस केवल कालोनी के फुटेज देख पाई है। फुटेज में दो बाइक सवार संदिग्ध युवक नजर आए हैं। पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के लिए रिटायर्ड एसआइ के घर तक आने व भागने का रोड मैप तैयार कर रही है। मोबाइल फोन की टावर लोकेशन भी चेक कर रही है।

श्री विहार कालोनी निवासी रिटायर्ड एसआइ मेघराज सिंह राजावत का शव मंगलवार को घर में पलंग पर पड़ा मिला था। 64 वर्षीय मेघराज सिंह की हत्या सिर में ईंट मारकर की गई थी। हत्या से पहले आरोपित के पैर पायजामे के नाड़े से और हाथ पायजामे से बांधे थे। मुंह में कपड़ा ठूंसा था। अलमारी खुली मिली थी और सामान बाहर बिखरा पड़ा था। पुलिस को घर में रखे गैस सिलिंडर पीछे पड़े मिले थे। आशंका थी कि बदमाशों ने यह सिलिंडर चोरी कर ले जाने के लिए छत से फेंके हैं, लेकिन ले जा नहीं पाए हैं। पत्नी पुष्पा ने पुलिस को बताया था कि उसके पति पैसा अपने पास नहीं रखते थे। गहने भी उसके पास हैं

बंदूक व पर्स गायब हैंः 24 घंटे की पड़ताल के बाद पुलिस ने स्वीकार किया कि मृतक के घर में रखी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक गायब है। इसके अलावा पर्स भी नहीं मिला है। पुलिस का अनुमान है कि मृतक के पर्स में हजार-पांच सौ रुपये से ज्यादा नहीं होंगे, क्योंकि एक दिन पहले ही मेघराज सिंह ने एटीएम से दो हजार रुपये निकाले थे। हजार-बारह सौ रुपये का सामान खरीद लिया होगा और खाने-पीने का सामान ले लिया। एटीएम से दो हजार रुपये निकालने की बात मृतक के खाते की जानकारी लेने पर पता चली है।

वर्जन-

अभी मेघराज सिंह की हत्या करने वाले हत्यारों की पहचान नहीं हो पाई है। घर में लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक व पर्स गायब होने का पता चला है। इससे अनुमान लग रहा है कि हत्यारे घर में चोरी करने के इरादे से घुसे थे।

अमर सिंह सिकरवार, बहोड़ापुर थाना प्रभारी