ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

पारिवारिक विवाद के चलते हत्या की आशंका, जल्द हो सकता है मामले का खुलासा

भिलाई: दुर्ग के कुम्हारी में हुई एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। वारदात को अंजाम पारिवारिक विवाद के चलते दिया गया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में मृतक के भाई भी शामिल हैं। पुलिस जहां एक भाई को दुर्ग लाकर पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरे भाई और उसके साथी को पकड़ने के लिए एंटी क्राइम की दो अलग-अलग टीमें ओडिशा रवाना हुई हैं।कुम्हारी थाना अंतर्गत कपसदा गांव में बुधवार रात भोलानाथ यादव उसकी पत्नी नैला और दो बच्चों प्रमोद व मुक्ता की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम संपत्ति विवाद को लेकर दिया गया है।बताया जा रहा है कि भोलानाथ यादव चार भाई हैं। उसके पिता राजभर यादव लगभग 25 सालों से कपसदा गांव में पुनाराम टंडन की लगभग 8 एकड़ जमीन को किराए से लेकर कमाते खाते हैं। दो अलग-अलग बाड़ी होने से एक बाड़ी में बने घर में भोलानाथ अपनी पत्नी बच्चों के साथ रहता है। दूसरी बाड़ी में राजभर अपने दो अन्य बेटों के साथ रहता है।राजभर का बड़ा बेटा ओडिशा में रहता है। कुछ दिन पहले ही चारों भाइयों के बीच संपत्ति का बंटवारा हुआ है। इसमें भोलानाथ का उसके भाइयों के बाच झगड़ा भी हुआ था। पुलिस आशंका जता रही है कि इसी विवाद के चलते भोलानाथ और उसके परिवार की हत्या कर दी गई। बड़े भाई और उसके साथी को पकड़ने पुलिस की दो अलग-अलग टीमें ओडिशा रवाना हो गई हैं।छोटे भाई से क्राइम ब्रांच कर रही पूछताछऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में दो से तीन लोग शामिल थे। घटना स्थल के पास जमीन गीली होने से पुलिस को एक अधिक व्यक्तियों के पैर के निशान मिले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सबसे छोटा भाई हत्या के दिन गांव में नहीं था। वह अपने दोस्तों के साथ डोंगरगढ़ पदयात्रा में गया था। वहीं तीसरे नंबर का भाई गांव में ही था। उसके पैर में कुछ चोट के निशान भी हैं। पुलिस उसे पूछताछ के लिए भिलाई लाई है। वहां उससे पूछताछ की जा रही है।जुए की रकम को लेकर भी हत्या की आशंकाएसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि भोलानाथ जुआ खेलने का भी आदी था। साल 2020 में वो और उसका भाई जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किए गए थे। कुम्हारी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। इससे आशंका जताई जा रही है कि उसके बाद भी भोलानाथ ने जुआ खेला होगा और हार गया होगा। उधार की रकम वापस न करने के विवाद में उसकी किसी ने हत्या कर दी है।सभी के सिर के पीछे कुल्हाड़ी से वारपुलिस के मुताबिक हत्यारा पेशेवर नहीं था। जांच में ऐसा लग रहा है कि हत्या भोलानाथ के किसी अपने परिचित ने नशे की हालत में की है। उसने पहले भोलानाथ को आवाज देकर बाड़ी के बाहर बुलाया। जब वह मुड़ा तो उसके सिर के पीछे कुल्हाड़ी से वार किया। मरने से पहले भोला चिल्लाया होगा। शोर सुनकर उसकी पत्नी बाहर आई। वह कातिल को देखकर घर की तरफ भागी। इससे पहले की वह घर के अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर पाती पीछे से उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया तो वह भी वहीं ढेर हो गई। इसके बाद घर के अंदर मौजूद दोनों बच्चों के सिर के पीछे ही कुल्हाड़ी से वार कर मार दिया गया।