गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबियों को मारने की बना रहे थे प्लानिंग, 4 पिस्टल रिकवर
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में जग्गू भगवानपुरिया गैंग के विरोधी हैप्पी जट्ट ग्रुप के चार शूटरों को रूरल पुलिस ने पकड़ा। पकड़े गए चारों आरोपियों में से तीन को पुलिस ने प्लानिंग के साथ पकड़ा, जबकि एक ने डर कर खुद ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया।पुलिस ने चारों से चार पिस्टल भी रिकवर कर लिए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी जग्गू गैंग के दो सदस्यों को मारने की प्लानिंग बना रहे थे।अमृतसर रूरल पुलिस के एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीमों को आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद रेड करके सबसे पहले प्रभजीत सिंह उर्फ प्रभा, गुरदीप सिंह उर्फ गीता को गांव जंडिया और प्रितपाल सिंह उर्फ पप्पू को वेरोवाल से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारियों को देखते डर कर जंडियाला गुरु निवासी मन्नी उर्फ डडी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से 32 बोर और एक से 30 बोर का पिस्टल मिला है।आरोपियों पर 16 आपराधिक मामले दर्जएसएसपी रूरल ने बताया कि हैप्पी जट्ट गैंग पर पंजाब के विभिन्न थानों में कुल 18 मामले दर्ज हैं। जिनमं तीन मर्डर के मामले हैं। अन्य मामले वसूली, लूट आदि के दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने जानकारी दी कि आरोपी जग्गू भगवानपुरिया के दो साथियों को मारने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए।आरोपियों से पकड़े गए हथियार।एमपी से आए थे हथियारपुलिस ने जानकारी दी कि आरोपियों को यह हथियार मध्य प्रदेश के इंदौर से डिलीवर हुए थे। पुलिस ने हथियारों की खेप पंजाब में लाने वाले आरोपी का पता लगा लिया है, जल्द ही आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।