मेडिकल स्टोर का शटर डाउन कराकर ली जा रही तलाशी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
पीलीभीत: पीलीभीत में मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक्स और ड्रग्स विभाग की टीम ने छापेमारी की है। नशीली दवाओं से जुड़े कारोबार की सूचना पर नारकोटिक्स विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई की। नारकोटिक्स और ड्रग्स विभाग की छापेमारी को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात है।शनिवार की सुबह लखनऊ की नारकोटिक्स टीम ने बरेली की ड्रग विभाग की टीम के साथ पीलीभीत पहुंची। यहां शहर के सुनगढ़ी के गांधी स्टेडियम रोड पर न्यू नैतिक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्रवाई की। मेडिकल स्टोर पर छापे से पूर्व कार्रवाई की सूचना पुलिस को दी गई। जिससे भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।पीलीभीत में मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक्स और ड्रग्स विभाग की छापेमारी।मेडिकल का शटर कराया डाउननारकोटिक्स टीम के मेडिकल स्टोर में पहुंचने पर पहले मेडिकल स्टोर के पास मेडिकल स्टोर के शटर बंद करवा दिया गया। अंदर से छापेमारी की कार्रवाई जारी। हालांकि ये स्पष्ट नहीं पाया है कि अंदर कोई ड्रग्स से जुड़ी सामग्री बरामद हुई है कि नहीं।पीलीभीत की टीम को रखा गया दूरहालांकि छापेमारी की कार्रवाई की इस पूरी कार्रवाई की जानकारी पीलीभीत के ड्रग विभाग को नहीं दी गई। इस मामले पर पीलीभीत की ड्रग इंस्पेक्टर नेहा वैश्य से बात की गई तो उन्होंने बताया छापे के संबंध में मुझे कोई जानकारी नही है। मैं आफिस में हूं।