ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

चेतना अभियान के अंतर्गत महिला पुलिस थाना मुरैना द्वारा माता के पंडाल मे जाकर मानव दुर्व्यापार के संबंध मे जागरूक किया जाकर

चेतना अभियान के अंतर्गत महिला पुलिस थाना मुरैना द्वारा माता के पंडाल मे जाकर मानव दुर्व्यापार के संबंध मे जागरूक किया जाकर , फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बाद शपथ दिलाई गई*

  आज दिनाँक 2 अक्टूबर 2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष बागरी जी एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राय सिंह नरवरिया जी के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक महोदय, महिला सुरक्षा शाखा श्री मानवेन्द्र कुशवाह जी के मार्गदर्शन मे चेतना अभियान के अंतर्गत महिला थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा , युवा चेतना मंच अंतो बाली गली गणेशपुरा, मुरैना के माता के दरबार में नारी ही शक्ति है, “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता” स्लोगन दिया जाकर नारी की शक्ति को समझाया गया बाद मानव दुर्व्यापार के रोकथाम हेतु एवं महिलाओं को उनकी समाज मे अहम भूमिका है कार्यक्रम के महिलाओं एवं बालिकाओं के ऊपर हो रही हिंसा की रोकथाम तथा मानव तस्करी को रोकना है। साथ ही महिलाएं बालिका स्वयं की सुरक्षा किस प्रकार कर सके उसके लिए सुरक्षित परिवेश तैयार करना। कार्यक्रम में बालिकाओं एवं महिलाओं को सुरक्षित रहने के तरीके एवं मानव तस्करी, बाल मजदूरी, बंधुआ मजदूरी की शुरूआत मे समस्या होने पर, सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटना के खिलाफ पुलिस को एवं अपने घर को सूचित करने हेतु समझाया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम स्थान हनुमान जी के रोल मे गोर्वांश श्रीवास्तव एवं द्वितीय स्थान राम प्रसाद विस्मिल के रूप मे छोटी तथा तृतीय स्थान गो ग्रीन स्लोगन देते हुए अक्षु भदौरिया ने प्राप्त किया एवं सांत्वना पुरस्कार गांधीजी के रोल मेें डुग्गु गुर्जर एवं राधा रानी के रूप मे हर्षिता को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मानव दुर्व्यापार की रोकथाम हेतु जनता को शपथ भी दिलाई गई ।कार्यक्रम में कुल करीब 400 लोग उपस्थित रहे एवं महिला थाना की टीम से सउनि विजया अहिरवार एवं प्र आर मोहर सिंह परमार, आर 1337 सौरभ पटेल उपस्थित रहे।