1.64 लाख चोरी; गड़बड़ी पकड़े जाने से पहले ही रफू चक्कर हो गया
रेवाड़ी: बावल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पंकज की तलाश शुरू कर दी है।रेवाड़ी जिले के ओद्योगिक कस्बा बावल स्थित एक कंपनी के हब में बतौर इंचार्ज एक शख्स ने गड़बड़ी करते हुए 1.64 लाख रुपए चोरी कर लिए। बावल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, भिवानी जिले के गांव मुंधाल कंला निवासी पंकज पिछले काफी समय से बावल एरिया में आइडेंटली प्लस डिलीवरी प्लस प्राइवेट लिमिटेड के हब में बतौर इंचार्ज कार्यरत था। अक्टबूर को कंपनी को कर्मचारी पंकज पर शक हुआ। उसके बाद कंपनी के रिजनल मैनेजर नितेश ने स्टाफ के जरिए गड़बड़ी को पकड़ने की कोशिश की।इस दौरान हब में काफी गड़बड़ी पाई गई। उस पक्त पंकज हब में ही मौजूद था। गड़बड़ी में पकड़े जाने पर पंकज हब से यह कहते हुए निकल गया कि उसकी पत्नी को लेकर आ रहा है। लेकिन वह हब में वापस नहीं लौटा। कंपनी प्रबंधन ने जब पंकज को फोन किया तो उसने मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया। हब में चैक किया तो वहां से 1 लाख 63 हजार 741 रुपए गायब मिले।रिजनल मैनेजर नितेश ने कैश चोरी का शक जाहिर करते हुए बावल थाना पुलिस को पंकज के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने पंकज के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पंकज अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।