दुर्गा पूजा पंडालों व रामलीला स्थलों का किया निरीक्षण, कोई नई परंपरा न डालने के निर्देश
बलरामपुर: नवरात्रि पर्व व दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को सभी थानों को अलर्ट किया गया है। विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों व रामलीला आयोजन स्थलों का भ्रमण किया। आयोजकों से समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार ने नगर के भगवतीगंज, पूरबटोला, पुरैनियातालाब , बिजलीपुर , हरिहरगंज आदि मां दुर्गा पूजा पण्डाल व्यवस्थापकों एवं रामलीला आयोजकों से शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मिलजुल कर भाई चारे के साथ दुर्गापूजा एवं दशहरा त्योहार मनाने की अपील की।शांति व्यवस्था में न आए कोई बाधाकोतवाली प्रभारी निरीक्षक सजंय कुमार दुबे ने नगर के पहलवारा, तुल्सीपार्क, महेशभारी, नहरबालागंज, मेजर चौराहा, बड़ापुल आदि पूजा पंडालों व रामलीला स्थलों पर पहुंचकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान कोई भी नई परम्परा कायम करने की कोशिश न की जाए। जिससे अमन-चैन में बाधा उत्पन्न होने की आशंका हो।पूजा पंडालों में आयोजकों से बातचीत करती पुलिस।उपद्रव करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाईपुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अमन-चैन में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। दुर्गापूजा कराने वाले सदस्यगण अपने-अपने पण्डालों पर वालेण्टियर लगाकर शिफ्ट वार उनकी ड्यूटी लगायें, ताकि पूजा के दौरान पण्डालों में व्यवस्था बनाने में सहयोग कर सकें। पर्व के दौरान शांति व सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।