कानपुर हादसे से नहीं ले रहे सबक, प्रशासन की अपील हुई बेअसर
बलरामपुर: कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हादसे में 26 लोगों की जान जान गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी डीएम और एसपी को ट्रैक्टर ट्रॉली पर यात्रा करने को लेकर प्रतिबंधित लगाने का निर्देश दिया था। लेकिन बलरामपुर में सीएम के निर्देश का अनुपालन होता नहीं दिख रहा। जिले में लोगों को बैठकर ट्रैक्टर ट्राली फर्राता भरते नजर आ रही है।जिले में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉली सवार होकर दर्शनार्थी तुलसीपुर देवी पाटन मन्दिर, बिजलीपुर मन्दिर जाते दिखाई दे रहे हैं। भारी संख्या में लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठकर दर्शन-पूजन करने जा रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।बलरामपुर में ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार होकर जाते लोग।8 साल पहले हादसे में 12 की गई थी जानइससे पहले महराजगंज तराई थाना क्षेत्र में करीब 8 वर्ष पूर्व दशहरा के दिन ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलट जाने से एक दर्जन लोगों की मौत हुई थी। हाल ही में कानपुर में हादसा हुआ इसके बावजूद लोग नहीं चेत रहे हैं और न ही पुलिस-प्रशासन इस पर रोक लगा पा रहा है। भारी संख्या में लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से आ-जा रहे हैं।ट्रैक्टर चालक बोले- जिले की अधिकांश सड़कें खराबइस मामले में ट्रैक्टर चालकों का कहना है कि जिले की अधिकांश सड़कें खराब है। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण आने-जाने में असुविधा होती है। जिसके चलते लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर आ जा रहे हैं।एएसपी बोली- होगी सख्त कार्रवाईअपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम प्रधानों और पुलिस प्रहरियों के माध्यम से ट्रैक्टर ट्रालियों में सवारियों को न बैठने की अपील की गई है। जो लोग भी यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।