निगम की बड़ी लापरवाही: सीवर के खुले मेन होल से बाइक सवार टकराया, जमीन पर गिरा, टूट गया जबड़ा, कई टांके लगे
फरीदाबाद: नंगला एंक्लेव पार्ट दो की है घटना, अधिकारी बोले, हजारों की संख्या में लगे हैं मेनहोल, नहीं हो सकती निगरानीनगर निगम की लापरवाही से एनआईटी के नंगला एंक्लेव पार्ट दो में खुला सीवर मेनहोल एक बाइक सवार पर भारी पड़ गया। बाइक के होल से टकराने के कारण युवक गिरकरघायल हो गया और उसका जबड़ा टूट गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि नगर निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उधर निगम अधिकारियों का कहना है कि पूरे शहर में हजारों मेनहोल पर सीवर के ढक्कर लगे हैं। सभी की निगरानी नहीं की जा सकती। जनता यदि उन्हें सूचना देगी तो ढक्कन तत्काल लगवा दिया जाएगा।नंगला एंक्लेव पार्ट दो इसी सीवर मेन होल में गिरकर युवक हुआ घायल, मरम्मत करते निगम कर्मचारीजानकारी के अनुसार एनआईटी के नंगला एंक्लेव पार्ट टू निवासी योगश दो अक्टूबर की रात कंपनी से बाइक द्वारा अपने घर आ रहे थे। गली नंबर सात में खुले सीवर के मेनहोल में बाइक समेत गिर गए, जिससे उनका जबड़ा टूट गया। चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां उनके जबड़े में टांके लगाए गए। पीडि़त के भाई भावेश का आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण उनके भाई के साथ घटना हुई है। गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि भाई का इलाज चल रहा है। उनके ठीक होते ही नगर निगम के संबंधित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उनका यह भी कहना है कि इसी रोड पर कई सीवर के मैनहोल खुले हुए हैं लेकिन नगर निगम ने उन पर ढक्कन नहीं लगवा पा रहा है। उधर एक्सईएन ओपी कर्दम का कहना है कि नंगला एंक्लेव पार्ट टू में जहां पर सीवर का मैनहोल खुला था वहां पर मंगलवार को ढक्कन लगाने का काम कर दिया गया है। उनका कहना है कि ढक्कर अक्सर चोर चुरा ले जाते हैं। ऐसे में निगरानी संभव नहीं है। जनता हमें बताए, ढक्कनों की कमी नहीं है। जहां की सूचना मिलेगी उसे तत्काल लगवा दिया जाएगा।