ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

असत्य पर सत्य की जीत बुराई पर अच्छाई की जीत अहंकार पर विनम्रता की जीत का प्रतीक पर्व है दशहरा विजयदशमी त्यौहार बीके रेखा बहन

पोरसा,,,,,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गांधीनगर पोरसा के मुख्य सेवा केंद्र पर आज दशहरा पर्व मनाया गया जिसमें बीके रेखा बहन ने कहा दशहरा मनाना अर्थात अपनी बुराइयों को समाप्त करना जैसे प्रभु श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की ऐसे ही हम अब अपनी अपनी बुराइयों पर विजय प्राप्त करें दशहरा मनाना अर्थात उस रावण को जलाने के साथ अपनी अपनी बुराई भी उस अग्नि में स्वाहा करें काम क्रोध है लोभ हैं मोह है अहंकार है आलस्य अलबेला पन है ईर्ष्या द्वेष नफरत यह सब हमें उस रावण के साथ स्वाहा कर देना है परमात्मा हम मनुष्य रूपी आत्माओं से प्रसन्न होकर हमें विजयी भव का और सफलता भव का वरदान अवश्य ही प्रदान करेंगे बी के रेखा ने साथ में यह भी कहा हमें सर्वप्रथम शुरुआत ख़ुद से ही करनी पड़ेगी क्योंकि हम सुधरेंगे तो जग सुधरेगा हम जैसा कर्म करेंगे हमें देखकर और भी वैसा ही कर्म करेंगे साथ में यह भी कहा हमें अपनी भाषा को इतना मधुर बना लेना चाहिए कि लोग हमें पसंद करें अपना व्यापार इतना अच्छा और व्यवहारिक बना लेना चाहिए कि लोग हमारी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहें जनता हमसे खुश हो सके उसके लिए हमें हर एक मनुष्य आत्मा के लिए अपने मन में शुभ भावना और शुभकामनाओं का दीप जलाना होगा और बी के रेखा बहन ने सभी से शपथ दिलवाई आज हम सभी एक ऐसा व्रत लेने को तैयार है ना तो हम किसी की बुराई करेंगे और ना किसी से लोगों की बुराई सुनेंगे एक हम प्रयास तो कर ही सकते हैं और धीरे-धीरे यह हमारे अभ्यास में आ जाएगा कहते हैं कोशिश करने वालों की हार नहीं होगी लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती दशहरे के दिन ही भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी. इसी दिन नवरात्रि की समाप्ति भी होती है और इसी दिन देवी की प्रतिमा का विसर्जन भी होता है. इस दिन अस्त्र शस्त्रों की पूजा की जाती है और विजय पर्व मनाया जाता है. इस दिन अगर कुछ विशेष प्रयोग किये जाएं तो अपार धन की प्राप्ति हो सकती है.
इस दिन महिषासुर मर्दिनी माँ दुर्गा और भगवान राम की पूजा करनी चाहिए.
इससे सम्पूर्ण बाधाओं का नाश होगा और जीवन में विजय श्री प्राप्त होगी.
आज अस्त्र-शस्त्र की पूजा करने से उस अस्त्र शस्त्र से नुकसान नहीं होता.
आज के दिन मां की पूजा करके आप किसी भी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.
नवग्रहों को नियंत्रित करने के लिए भी दशहरे की पूजा अदभुत होती है.
कार्यक्रम में अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे मुख्य रूप से उपस्थित रहे भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता वंदना गुप्ता राजू गुप्ता मंजू गुप्ता पूरन सत्यवती जसराम गुप्ता दीनदयाल केशव गुप्ता अशोक गुरु नारायण नारायणी मंसाराम जाटव आदि लोग कार्यक्रम में शामिल रहे