मुकेश अंबानी के परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक दरभंगा से गिरफ्तार
दरभंगा. भारत के दूसरे सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देनेवाला बिहार के दरभंगा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई पुलिस ने स्थानीय थाने की मदद से मनीगाछी के ब्रह्मपुरा गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान सुनील कुमार मिश्र के बेटे राकेश कुमार मिश्र के रूप में हुई है. राकेश मिश्र को मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है. राकेश के पिता सुनील कुमार मिश्र बिहार इंटर काउंसिल में कार्यरत हैं.
सादे लिबास में राकेश के घर पहुंची पुलिस
स्थानीय सूत्रों के अनुसार स्थानीय थाने की मदद से मुंबई पुलिस सादे लिबास में आरोपित राकेश मिश्र के घर पहुंची. बुधवार शाम करीब 4 बजे जब मुंबई पुलिस के जवान राकेश मिश्र के घर पहुंचे तो घर का मुख्य दरवाजा बंद था. पुलिस ने जब दरवाजे पर दस्तक दी तो राकेश मिश्र ने ही दरवाजा खोला.
मोबाइल नंबर से हुई पहचान
इसी बीच, पुलिस ने उस नंबर पर कॉल किया, जिस नंबर से मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. पुलिस ने जैसे ही नंबर डायल किया, राकेश मिश्र के मोबाइल की घंटी बजने लगी. राकेश मिश्र ने जैसे ही मोबाइल पर कॉल रिसीव किया, वहां तैनात मुंबई पुलिस के जवान उसे गिरफ़्तार कर लिया. दरभंगा के एसएसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है.
मोहल्ले के लोग बता रहे मानसिक रोगी
राकेश मिश्र की गिरफ्तारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. राकेश के घर के आसपास भीड़ जमा होने लगी. लोग एक दूसरे से सवाल करने लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपित राकेश मिश्र मानसिक बीमारी का शिकार है. वैसे मुंबई पुलिस इस मामले में किसी से बात नहीं की. राकेश के घरवाले भी इस मामले में अब तक अपना पक्ष नहीं रखा है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि आरोपित ने ऐसा क्यों किया है.
इस बीच, गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए मुंबई के डीसीपी नीलोत्पल ने कहा है कि रिलायंस हॉस्पिटल को बम से उड़ाने और अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था, जांच के लिए 3 टीम बनाई गई और बिहार पुलिस से मदद ली. एक 30 वर्षीय युवक को दरभंगा से गिरफ्तार किया गया है. उसे अदालत में पेश किया जाएगा. आगे की कार्रवाई जारी है.