नगर निगम आयुक्त ने की सीएम हेल्पलाइन और योजनाओं की समीक्षा, सिटी बसों के संचालन पर भी की चर्चा
कटनी: नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने योजनाओं के संचालन और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत आयोजित किए गए शिविरों के दौरान चिह्नित हितग्राही मूलक योजनाओं पीएम स्वनिधि, संबल योजना, पेंशन योजना, पात्रता पर्ची के आवेदनों के निराकरण जानकारी ली गई।न्यायालयीन और अवमानना प्रकरणों की समीक्षा के दौरान ओआईसी को विधि अधिकारी, वकीलों के संपर्क में रहने, रिटायर हो चुके ओआईसी के स्थान पर नए ओआईसी नियुक्त करने, पूरी जानकारी के साथ जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।मुख्यमंत्री की घोषणा और पंचवर्षीय योजनाओं के तहत कटाए घाट रिवर फ्रंट, एसटीपी निर्माण कार्य, कटाए घाट मार्ग में पुलिया चैड़ीकरण कार्य, शहरी मार्गों में बसों का संचालन, झिंझरी में बस स्टैंड निर्माण, अमीर गंज तालाब का सौंदर्यीकरण वर्षा जल निकासी के लिए बड़े नालों के निर्माण को लेकर चर्चा की गई।नगर निगम आयुक्त ने कहा कि विभाग प्रमुख सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की प्रतिदिन समीक्षा करें। 300 दिन और 50 दिन से अधिक की लंबित प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई कर संतुष्टि पूर्ण निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।प्रकरण में बेवजह की देरी पर वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी। ट्रांसपोर्ट नगर के विस्थापन कार्य की प्रगति, सड़कों के उन्नयन कार्य, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की तिथि निर्धारण, पटाखा दुकानों की व्यवस्थाओं, ईद मिलादुन्नबी पर्व पर निगम प्रशासन की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाओं, महाकाल लोक महाकाल कॉरीडोर के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए नगरीय क्षेत्र के धार्मिक स्थलों में आयोजित किउ जाने वाले धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की गई।