1183.70 करोड़ आएगी लागत; केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ट्विट करके दी जानकारी; गृह मंत्री ने जताया आभार | Ambala News: Union Miner Nitin Gadkari approves Ambala-Kala Amb and Ambala-Mohali Green Field Expressway
अंबाला: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा किया गया ट्विट।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अंबाला-काला आंब और अंबाला-मोहाली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की मंजूरी प्रदान की है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ट्विट करके यह जानकारी साझा की है।हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्विट करते हुए दोनों परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान करने के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार जताया है। विज ने कहा कि अंबाला से कालाआंब और अंबाला से मोहाली के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए 1183.70 करोड़ रुपए की मंजूरी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से प्रदान की गई है।दोनों एक्सप्रेस-वे के बनने से भविष्य में अंबाला की कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी, साथ ही वाहन चालकों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेगा।40 KM लंबी अंबाला रिंग रोड का मैप।गौरतलब है कि इससे पहले भी गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 885 करोड़ रुपए की लागत से 40 KM लंबी अंबाला रिंग रोड परियोजना को भी मंजूरी प्रदान की जा चुकी है। जल्द ही रिंग रोड निर्माण के लिए टेंडर भी होने वाले हैं।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया ट्विट।अंबाला रिंग रोड से शुरू होगा 33 KM लंबा नया हाईवे33KM लंबा नया अंबाला-काला आंब हाईवे अंबाला रिंग रोड से शुरू होगा। यह हाईवे शहजादपुर से होता हुआ काला आंब तक बनेगा। फोर लेन हाईवे पर दो बड़े पुल और कई छोटे पुल बनेंगे। हाईवे पर 15 व्हीकुलर अंडर पास बनेंगे और हर गांव से हाईवे पर चढ़ने के लिए अलग से रास्ता बनाया जाएगा। नया हाईवे रिंग रोड अंबाला में पंजोखरा गांव के पास जुड़ेगा। यह पुरानी नारायणगढ़ रोड से अलग हाईवे होगा।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया ट्विट।31 KM लंबा होगा अंबाला-मोहाली नया हाईवेनेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से 31 KM लंबा नया अंबाला-मोहाली हाईवे भी बनाया जा रहा है, जोकि अंबाला को मोहाली से बेहतर कनेक्टिविटी देगा। इस हाईवे की ख़ासियत यह होगी कि यह सिक्स लेन का हाईवे बनेगा, जिसमें वाहन चालकों को आने-जाने की सहूलियत होगी।