झांसी में कुख्यात अपराधी लेखराज को छुड़ाने के केस में पुलिस ने लखनऊ जाते वक्त ट्रेन से उतारा
झांसी: पुलिस ने लेखराज को छुड़ाने के केस में डॉ. विष्णु राय को गिरफ्तार किया है।झांसी में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा राय के पति डॉ. विष्णु राय को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। उस पर कुख्यात अपराधी लेखराज यादव को छुड़ाने की कोशिश का आरोप है। बताया जा रहा है कि वह भोपाल से ट्रेन में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे।नवाबाद थाना पुलिस ने झांसी स्टेशन पर उनको ट्रेन से नीचे उतारा। लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने विष्णु राय को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके समर्थक नवाबाद थाने पहुंच गए। शाम तक कागजी कार्रवाई जारी थी।कोर्ट परिसर में मिली लोकेशनगिरफ्तारी के बाद विष्णु राय ने कहा कि मुझे पुलिस ने स्टेशन से जबरन पकड़ा है। दबाव में कार्रवाई की जा रही है।एसपी सिटी राधेश्याम राय ने बताया कि “16 सितंबर को कुख्यात अपराधी लेखराज यादव झांसी कोर्ट में पेशी पर आया था। यहां उसे छुड़ाने की कोशिश की गई थी। उस दिन विष्णु राय की लोकेशन भी कचहरी में मिली है। उसकी 20 सितंबर को तारीख थी, वह 16 को कचहरी क्यों आया था, इसका संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया। वह भी लेखराज को छुड़ाने के केस में शामिल है। पुख्ता सबूत मिलने के बाद विष्णु राय को गिरफ्तार किया गया है।”पत्नी को बनवाया था जिला पंचायत अध्यक्षमूलरूप से मऊरानीपुर निवासी विष्णु राय फिलहाल झांसी में मंडी रोड पर रहते हैं। उनकी बड़े जनपद के बड़े नेताओं में गिनती होती है। सपा शासन कार्यकाल में विष्णु राय ने अपनी पत्नी मीरा राय को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाया था। तब वह भी सपा में थे। 2017 में मऊरानीपुर के तत्कालीन विधायक का सपोर्ट किया था।बेटा बोला- पिता की कोई भूमिका नहीं हैविष्णु राय के बेटे सागर राय ने बताया कि “शुक्रवार शाम को पिता विष्णु राय भोपाल से प्रतापगढ़ एक्सप्रेस में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे। झांसी में पुलिस ने उनको नीचे उतार लिया। जब पिता से संपर्क कटा तो वह स्टेशन पर पहुंचे। वहां सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला कि पिता को पुलिस ले गई है। पिता की लेखराज केस में कोई भूमिका नहीं है। उनको जबरन घसीटा जा रहा है।