जफर इस्लाम बोले-मैं लकी हूं इतने अच्छे DM मिले; कलक्टर ने कहा-भाग्यशाली हूं सर का मार्गदर्शन मिला
मुरादाबाद: पूर्व सांसद जफर इस्लाम और डीएम शैलेंद्र ने सार्वजनिक मंच से कीं एक दूसरे की तारीफें।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम और मुरादाबाद के डीएम शैलेंद्र सिंह एक कार्यक्रम में एक -दूसरे की जमकर : तारीफ करते नजर आए। जफर इस्लाम ने यहां तक कह डाला कि मैं लकी हूं कि मुझे ऐसे डीएम मिले हैं। बारी आई तो डीएम भी जफर इस्लाम की तारीफ करने में नहीं चूके। जफर इस्लाम मुरादाबाद लोकसभा सीट पर प्रबल दावेदार हैं, ऐसे में सार्वजनिक मंच से हुई ये तारीफें सियासी गलियारों में चर्चाओं में हैं।बोले-“सर मुरादाबाद की समस्याओं को प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक उठाते हैं। पूरी शिद्दत से समस्याओं को दूर कराने की कोशिश करते हैं। उनके मार्गदर्शन का ही नतीजा है कि जिले में विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ी है। चाहे औद्योगिक जगत की शिकायतें और समस्याएं हों या फिर किसी अन्य संगठन की, सांसद जी उसे प्रदेश और केंद्र सरकार तक लेकर जाते हैं। इसके बाद लगातार फॉलोअप करके उस समस्या को हल भी कराते हैं। इसके साथ ही वो मुरादाबाद में गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक भी हैं। “दरअसल जिले के विकास कार्यों को गिनाने के लिए जफर इस्लाम ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। इसमें मुरादाबाद के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और आईएएस अर्षिता माथुर भी थीं। इस प्रेस कांफ्रेंस में जफर इस्लाम बोले-“मैं लकी हूं कि जब पार्टी ने मुझे मुरादाबाद भेजा था तो मुझे यहां शैलेंद्र सिंह जैसे डीएम मिले। ये कभी किसी काम को NO नहीं करते। सप्ताह में सातों दिन 24 घंटा काम करते हैं। जितने भी प्रोजेक्ट सीएम साहब ने दिए थे उन सभी विकास कार्यों को तेजी से पूरा करा रहे हैं।””आईएएस से बोले- आप भी लकी हैंप्रेस कांफ्रेंस में मौजूद आईएएस / ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अर्षिता माथुर से भी जफर इस्लाम ने कहा कि आप लकी हैं कि ऐसे अनुभवी डीएम के साथ आपको काम करने का मौका मिल रहा है। आप इनसे जो सीखेंगी वो आपको भविष्य में बहुत काम आएगा।जफर की सक्रियता से दूसरे नेता बेचैनदरअसल भाजपा नेता और नौकरशाह द्वारा सार्वजनिक मंच पर की गई एक – दूसरी की तारीफ शहर में चर्चा का विषय है। जफर इस्लाम साफ कर चुके हैं कि वे मुरादाबाद लोकसभा सीट से 2024 में चुनाव लड़ने में रुचि रखते हैं। मुरादाबाद में उनकी लगातार बढ़ती सक्रियता भी यही इशारा कर रही है। जफर इस्लाम की इस सक्रियता से टिकट के दूसरे दावेदारों में थोड़ी हलचल है। दरअसल जफर इस्लाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है। ऐसे में टिकट के कई दावारों में बेचैनी है।