अयोध्या मे रामलीला में रावण का किरदार अदा कर रहे पतिराम की हार्ट अटैक से मौत, मंच पर मचा हड़कंप
अयोध्या, रामलीला में रावण की भूमिका निभा रहे कलाकार की सीता हरण की लीला के मंचन के दौरान हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई रामलीला समिति के पदाधिकारी कलाकार को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बुलंद आवाज में कुछ देर तक संवाद करते रहे थे
कलाकार की मौत से गांव में मातम छा गया है। रामलीला मंच पर ऐसा हादसा पहली बार ऐहार गांव में देखने को मिला था। रामलीला समिति ऐहार में सीता हरण की लीला से पहले रामलीला में रावण का अभिनय कर रहे कलाकार पतिराम रावत ज्यों ही माइक पर बोलने के लिए उठे, उनकी आवाज लडखड़ाने लगी। फिर भी वह बुलंद आवाज में कुछ देर तक संवाद करते रहे।
मौके पर ही हो गई थी मौत
बोलते हुए अचानक वह मंच पर गिर गए। दर्शकों ने पहले सोचा वह अभिनय कर रहे हैं, लेकिन जब वह कुछ समय तक नहीं उठे तो लोग उनकी ओर दौड़े। वे बेसुध थे। एंबुलेंस को बुलाया गया। पतिराम को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 20 साल से निभा रहे थे रावण की भूमिका
कलाकार पतिराम रावत (65) पिछले 20 वर्षों से लगातार रामलीला में रावण की भूमिका निभा रहे थे। रामलीला समिति के प्रबंधक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि वह 20 वर्षों से रावण का जीवंत अभिनय करते थे। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया। सोमवार को होने वाली रामलीला स्थागित कर दी गई।आज रामलीला स्थगित
मंगलवार से आगे की लीला सम्पन्न होगी